*डॉ के के द्विवेदी ने किया एन.एस.एस.शिविर का निरीक्षण*

*डॉ के के द्विवेदी ने किया एन.एस.एस.शिविर का निरीक्षण*
करंजिया / मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग व रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के निर्देशानुसार सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन शासकीय महाविद्यालय करंजिया द्वारा गोद ग्राम करंजिया मे आयोजित किया जा रहा है | 27 फरवरी को महाविद्यालय के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी डॉ केके द्विवेदी ने विशेष शिविर पहुंच कर उन विद्यार्थियों के भोजन,आवास,पेय जल व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, व अपने अनुभवों को साझा करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सुझाव दिए, साथ ही डॉ द्विवेदी ने कहा कि विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना का अभिन्न अंग है। यह युवाओं के लिए विशेष आकर्षण है क्योंकि यह छात्रों को समूह में रहने, सामूहिक अनुभव साझा करने और समुदाय के साथ निरंतर बातचीत करने के अनूठे अवसर प्रदान करता है . विशेष शिविर आम तौर पर राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर आयोजित किए जाते हैं। अतीत में विशेष शिविर कार्यक्रमों के विषय रहे हैं 'अकाल के खिलाफ युवा', 'गंदगी और बीमारी के खिलाफ युवा', 'ग्रामीण पुनर्निर्माण के लिए युवा', 'पर्यावरण विकास के लिए युवा' और 'सामूहिक साक्षरता के लिए युवा', 'राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव के लिए युवा'। 'जलग्रहण प्रबंधन और बंजर भूमि विकास पर विशेष ध्यान देने के साथ सतत विकास के लिए युवा'। हर साल प्रत्येक एनएसएस इकाई के 50 प्रतिशत स्वयंसेवकों से विशेष शिविरों में भाग लेने की अपेक्षा की जाती है जो सात दिनों की अवधि के होते हैं।
*विशेष कैम्पिंग कार्यक्रम का योगदान*
डॉ द्विवेदी ने शिविर की विशेषताओं को बताते यह कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी मलिन बस्तियों में पुनर्निर्माण गतिविधियों के लिए कई वर्षों तक ठोस प्रयास किए जाने चाहिए ताकि समुदाय के आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों की जीवन स्थितियों में सुधार हो सके। इसके लिए, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और एनएसएस से जुड़ी संस्थाओं को विकास कार्यों में लगे अन्य विभागों और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर विशेष भूमिका निभानी होगी। वे गहन सामाजिक विकास के लिए एक गांव या गांवों के समूह/शहरी मलिन बस्तियों को गोद लेते हैं, जहां उन्हें ठोस और टिकाऊ सामुदायिक संपत्ति बनाने के लिए हर साल विशेष शिविरों का आयोजन करना होता है।
प्रत्येक शिविर की अवधि 7 दिन की होती है जिसमें दिन-रात भोजन और आवास की सुविधा होती है