डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत शिक्षित युवाओं से आवेदन आमंत्रित

डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत शिक्षित युवाओं से आवेदन आमंत्रित
अनूपपुर / अन्त्यावसायी निगम द्वारा अनुसूचित जातियों हेतु डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत जिले के सभी बैंकों को लक्ष्यों का आवंटन किया जा चुका है। जिसके तहत डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना जिसकी इकाई लागत 10 हजार से 1.00 लाख रूपये तक निर्धारित है, के लिए छोटे एवं लघु व्यवसायों हेतु जिले की विभिन्न बैंक शाखाओं को इकाईयों का भौतिक लक्ष्य आवंटित किया गया है। भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना हेतु आवेदक को अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य एवं जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए तथा आवेदक की उम्र आवेदन दिनांक को 18 से 55 वर्ष के बीच होना चाहिए। योजना के अन्तर्गत जिले में निवासरत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियां अपना ऋण संबंधी आवेदन ऑनलाईन प्रक्रिया के द्वारा जिले के किसी भी ऑनलाईन सेंटर के माध्यम से कर सकते है। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर स्थित आदिवासी वित्त एवं विकास निगम शाखा से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।