सीटू ने दिलाई मजदूर की ढाई साल की लंबित मजदूरी

सीटू ने दिलाई मजदूर की ढाई साल की लंबित मजदूरी
अनूपपुर/जैतहरी। संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी जिला अनूपपुर के पहल से अढ़ाई वर्ष से मजदूर का लंबित मजदूरी का आज भुगतान हो गया है। ग्राम पंचायत धनगवा पूर्वी निवासी श्रमिक राममिलन राठौर पिता चमरू राठौर, जो कि वर्ष 2021-22 में फिटर ट्रेड में एनटीपीसी के पावर प्लांट सोलापुर सुपर थर्मल पावर स्टेशन फाटटाबाड़ी होटगी सोलापुर में काम किया था जिसका कि ठेकेदार बीजीआर के उप ठेकेदार पावर मेंक प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के द्वारा 154051 रुपए का भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिसके संबंध में सीटू से संबद्ध यूनियन संयुक्त ठेकेदारी मजदूरी यूनियन के द्वारा कार्यवाही किया गया और आज दिनांक 18 दिसंबर 2023 को द्विपक्षी वार्ता रेलवे स्टेशन कटनी में संपन्न हुआ और तत्काल ही ठेकेदार ने मजदूर का मजदूरी भुगतान किया ।संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन की ओर से अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने पहल किया जिसके कारण श्रमिक का अढ़ाई वर्ष से लंबित मजदूरी का भुगतान हुआ है। श्रमिक राममिलन राठौर का कहना है कि संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के नेता जुगुल किशोर राठौर के रहते हम मजदूर का मजदूरी का भुगतान हो पा रहा है ।उन्होंने संयुक्त ठेकेदारी मजदूरी यूनियन के नेता एवं यूनियन को दिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।