ब्रेकिंग न्यूज़ अनूपपुर जिले से 4 निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण जानिए कौन कहां गया लिंक ओपन करें
अनूपपुर:- मध्य प्रदेश सरकार के पुलिस विभाग ने अंतर जिला पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है इस सूची में अनूपपुर जिले के चार नगर निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है जिसमें राजेंद्र ग्राम थाना प्रभारी नरेंद्र पाल राजनगर के थाना प्रभारी राकेश वैश्य हेमंत विष्णु बर्वे और कोतमा थाने के पूर्व थाना प्रभारी
अजय बैगा का स्थानांतरण कर दिया गया है मध्य प्रदेश सरकार ने आगामी होने वाले विधानसभा को ध्यान में रखते हुए एक ही जिले में 3 साल से अधिक पदस्थ पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया इस सूची में प्रदेश के 668 निरीक्षकों का तबादला किया गया है जिसमें अनूपपुर जिले से 4 निरीक्षकों तबादला अन्यत्र कर दिया गया है राजेंद्र ग्राम थाना प्रभारी नरेंद्र पाल का स्थानांतरण डिंडोरी वही हेमंत विष्णु भड़वे का स्थानांतरण भोपाल शहर राकेश वैश्य का स्थानांतरण सीधी तो वही अजय बैगा का स्थानांतरण सागर महिला थाना की ज्योति शुक्ला का स्थानांतरण उमरिया के लिए किया गया है इनके जगह में अनूपपुर में चार अन्य निरीक्षकों की पदस्थापना की गई है जिसमें सुरेंद्र कुमार मरावी उमरिया से अनूपपुर,,प्रकाश चंद्र कोल सतना से अनूपपुर रामकुमार खटीक उमरिया से अनूपपुर शिव प्रसाद शुक्ला सीधी से अनूपपुर की पदस्थापना की गई है