ग्राम चाका, बेलगांव, थानगांव, पथरौड़ी तथा बरगवां में रैली निकालकर तथा ग्राम सेमरा में स्वीप गतिविधि के माध्यम से दिया गया मतदान के महत्व का संदेश

ग्राम चाका, बेलगांव, थानगांव, पथरौड़ी तथा बरगवां में रैली निकालकर तथा ग्राम सेमरा में स्वीप गतिविधि के माध्यम से दिया गया मतदान के महत्व का संदेश
अनूपपुर - कोतमा जनपद पंचायत के ग्राम चाका, बेलगांव, थानगांव तथा पथरौड़ी एवं जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम बरगवां में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं से अपील की गई। इसी तरह अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम सेमरा के हाट बाजार में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजित कर मतदान दिवस 17 नवम्बर को मतदान केन्द्र पहुंचकर अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील की गई।