अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर तम्बाखू उन्मूलन पर युवा एवं महिला संवाद कार्यक्रम " का आयोजन

सतना ,  वसुंधरा महिला मंडल ,सतना   द्वारा विगत  दिवस  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में तंबाकू उन्मूलन पर एक दिवसीय "युवा एवं महिला संवाद कार्यक्रम " का आयोजन     स्थान _ टाउन हॉल , सतना  सांसद गणेश सिंह मुख्यातिथ्य,माननीय  योगेश ताम्रकार (महापौर ,नगर निगम ,सतना )की अध्यक्षता , डॉक्टर क्रांति मिश्रा (प्राध्यापक , शा.महाविद्यालय सतना ) सुश्री अर्चना कुशवाहा (राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित व समाजसेवी सतना )के विशिष्ट आतिथ्य,   वसुंधरा महिला मंडल के नेटवर्क साथीगण  एवं डब्ल्यू. सी. आर. ओ., नयी दिल्ली क़े प्रतिनिधिगण क्रमशः  रिजवान परवेज  फैजान खान  एवं सुश्री सूचेतादास जी (दिल्ली ) , डॉक्टर अफ़सर अली (स्वास्थ्य अधिकारी जिला  तंबाकू नियंत्रण बोर्ड ,सतना ), डॉक्टर प्रदीप गौतम (नोडल प्रभारी ,जिला नियंत्रण बोर्ड ,सतना ),स्थानीय शासकीय /अशासकीय महाविद्यालयों   क्रमशःशा. स्वशासी महाविद्यालय सतना, शा. कन्या महाविद्यालय सतना,निषाद नर्सिंग  कॉलेज सतना,विट्स कॉलेज सतना, रामाकृष्णा कॉलेज सतना ,एम. जे. एम. कॉलेज सतना आदि में अध्ययनरत युवा साथीगण  एवं उपरोक्त महाविद्यालयों का शैक्षणिक स्टॉफ, स्थानीय प्रबुद्धजन व स्वयंसेवीगण आदि की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ l
उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात स्वागत भाषण व संस्था द्वारा संपादित मुख्य कार्यक्रमों का उल्लेख  सुश्री ख्याति पांडेय (अध्यक्ष वसुंधरा महिला मंडल ,सतना )द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की अवधारणा ,उद्देश्य व प्रासंगिकता  पर आधारित चर्चा करते हुये  रिज़वान परवेज द्वारा तत्सम्बन्धित  समस्त माननीय जनप्रतिनिधिगण विशेषकर सांसद महोदय से समस्त युवा साथीगण की ओर से अपील करते हुये अपेक्षा की गयी कि --"यदि तम्बाकू एवं इसके विभिन्न उत्पादों की कीमत वर्तमान कीमत से कई गुना अधिक बढ़ा दी जाये ताकि लोग उसे कम से कम लोग खरीदें, साथ ही सार्वजनिक स्थानों यथा --रेल्वे स्टेशन, रेस्टोरेंट, होटल, एयरपोर्ट, बियरवॉर, चौराहों आदि पर तम्बाकू एवं इसके उत्पादों क़े डिस्प्ले (प्रचार )पर रोक लगे, फ़िल्म /मूवी, तम्बाकू प्रोडक्ट्स पर बड़े व स्पष्ट शब्दों में वैधानिक चेतावनी लिखना अनिवार्य होना चाहिये साथ ही COTPA अधिनियम,2020 व 2021 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित होना आवश्यक है l"
मुख्यअतिथि माननीय  गणेश सिंह (सांसद) ने युवा एवं महिला संवाद कार्यक्रम पर आधारित संबोधन में कहा कि:"आज समाज के विभिन्न घटक /वर्ग विशेषकर युवा वर्ग  में तंबाकू एवं इसके विभिन्न उत्पादों के सेवन का बढ़ता जा रहा प्रचलन तथा इसके फलस्वरूप पैदा हो रहे विविध दुष्परिणाम (या भयावह बीमारियाँ ) गम्भीर चिंता का विषय है ,जिसकी रोकथाम हेतु स्वस्थ सामाजिक वातावरण निर्मित करने हेतु युवावर्ग को दृढ़ संकल्पित होकर आगे आना होगा ताकि स्वस्थ परिवार ,समाज व राष्ट्र का निर्माण हो सके, साथ ही उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में जो भी आवश्यक होगा, मैं  यथासंभव सदन में आवाज़ उठाऊँगा ताकि तम्बाकू व इसके विभिन्न उत्पादों पर विराम लग सके l"कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  योगेश ताम्रकार (महापौर ) ने कहा कि:_"आज सतना शहर ही नहीं अपितु पूरे सतना जिले में तंबाकू की रोकथाम तथा समग्र स्वच्छता व स्वस्थ माहौल बनाने हेतु सामाजिक व प्रशासनिक तथा शासन स्तर पर एक ठोस व प्रभावी कार्यक्रम बनाकर उसके सफ़ल क्रियान्वयन हेतु उसमे युवाओं की सक्रिय व रचनात्मक भूमिका निश्चित करनी होगी l"स्रोत व्यक्ति क्रमशः डॉक्टर प्रदीप गौतम एवं डॉक्टर अशरफ अली ने  एल. सी. डी.प्रोजेक्टर के माध्यम से "तंबाकू एवं इसके विभिन्न उत्पादों के सेवन से पैदा होने वाली भयावहता ( बीमारियों ) व उनके लक्षणों से अवगत कराया तत्पश्चात COTPA अधिनियम ,२०२० व 2021की विस्तृत जानकारी दी गई l
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथिगण एवं युवा साथी गण के मध्य प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम हुआ जिसमे उपरोक्त संदर्भित युवा साथियों द्वारा विभिन्न रखे गए ,जिनका समाधान कारक ज़बाब/उत्तर विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया गया l
कार्यक्रम का सफल संचालन आयुष द्विवेदी द्वारा किया गया और अंत में धन्यवाद सत्र के दौरान सुश्री सुचेता दास जी ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथिगण ,प्रतिभागी युवा साथीगण ,प्रबुद्ध वर्ग , समाजसेवी गण आदि।  के द्वारा   मिले सहयोग के प्रति हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया l
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रियांशु कुशवाहा ,शिवा सिंह ,पीयूष सेन, शशांक विश्वकर्मा,अनुराग तिवारी ,आकाश तिवारी ,अखिल सिंह ,श्रृद्धा पाठक ,ज्योति कुशवाहा आदि का अथक प्रयास व सहयोग अविस्मरणीय रहा l