तम्बाकू नियंत्रण कानून के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

तम्बाकू नियंत्रण कानून के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अनूपपुर / तम्बाकू नियंत्रण कानून का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकरियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया ने कहा कि तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए हानिकारक है। जन समुदाय और आने वाली पीढ़ी को विशेष रूप से बचाने के लिए प्रयत्न करना जरुरी है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तम्बाकू नियंत्रण कानून का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा। प्रशिक्षण एम.पी.वी.एच.ए. के संभागीय समन्वयक द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में कोटपा 2003 की धाराओं के उल्लंघन करने पर जुर्माने के प्रावधान, अवैध तम्बाकू उत्पादों के अधिग्रहण की प्रक्रिया, न्यायालय के समक्ष प्रस्तुति आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि अगर किसी के द्वारा तम्बाकू नियंत्रण कानून की धाराओ का उल्लंघन किया जाता है तो किस प्रकार से संवैधानिक कार्यवाही अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में कर सकते है जिसमे मुख्य रुप से धारा 4, धारा 5, 6 एवं धारा 7 के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी सहित शिक्षा, पुलिस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिम जाति कल्याण, नगर पालिका, महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।