तानसेन समारोह में तबला वादन कर उमंग अग्रवाल ने गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

तानसेन समारोह में तबला वादन कर उमंग अग्रवाल ने गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर । विगत दिनों ग्वालियर में 99 वां तानसेन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में 1500 तबला वादकों द्वारा एक साथ तबला वादन कर ताल दरबार में सम्मिलित हुए तथा 1500 तबला वादकों ने एक साथ प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड
रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। उक्त आयोजन में अनूपपुर की बिटिया स्वाति अग्रवाल स्वर्गीय प्रमोद अग्रवाल के पुत्र एवं मनीष अग्रवाल के भांजे उमंग अग्रवाल ने तानसेन समारोह में भाग लेकर समाज और माता-पिता का गौरव बढ़ाया है।छात्र उमंग अग्रवाल संगीत महाविद्यालय मैहर में अध्यनरत है।
25 दिसंबर को भारत के ग्वालियर में 99वें अंतर्राष्ट्रीय तानसेन समारोह के दौरान संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गिनीज बुक में दर्ज कराने का प्रमाण पत्र प्रदत किया गया।