तालाब में मिली एक बुजुर्ग की लाश, हादसा या कुछ और पर सस्पेंस बरकरार ?

तालाब में मिली एक बुजुर्ग की लाश, हादसा या कुछ और पर सस्पेंस बरकरार ?
अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बसही में एक बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। लाश को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंची हुई थी। पूरा मामला राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसही का है। ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग इतवारी दास (55 वर्ष) पिता शंकर दास पनिका तालाब में नहाने गया था, जहां शनिवार को डूब गया। तालाब से दुबारा नहीं निकल सका। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।
दो दिन बाद मिली लाश
मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही है। फिलहाल डेडबॉडी को पुलिस ने तालाब से बाहर निकाल लिया है। एसडीआरएफ की टीम दो दिन पहले पूता दिन लाश की लाश की थी, लेकिन लाश को टीम ढूंढ नहीं पाई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मामले का खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मौत के दो दिन बाद लाश को खोज पाई है। फिलहाल शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ हो पाएगी।