तीन हाथी चोलना गांव तथा दो हाथी राजेंद्रग्राम के छीदपानी में कर रहे विचरण
अनूपपुर। जिले में विगत कई दिनों से विचरण कर रहे पांच हाथियों का समूह शुक्रवार के पूर्व दो अलग-अलग भागों में बटकर विचरण कर रहे है जिसमे तीन हाथियों का समूह शुक्रवार की सुबह के क्योटार,पटौरा के जंगल से देर शाम निकल कर चोई, कुकुरगोड़ा के सेमरहा कुकुरगोड़ा होते हुए चोलना गांव के बचहाटोला, चामरान मोहल्ला होते हुए चैकीटोला में रात 9ः30 बजे पहुंच कर विचरण कर रहे हैं वही दो हाथियों का समूह राजेन्दग्राम रेंज के छीदपानी बीट अंतर्गत वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है जो दोपहर में छीदपानी प्लांटेशन में बने झोपड़ी को तोड़फोड़ कर तहस-नहस किया है दोनों समूहों के बीच का अंतर 40 से 45 किलोमीटर की दूरी है दोनों समूहों पर राजेंद्रग्राम एवं जैतहरी रेंज के वन अधिकारी/कर्मचारी, वन्य जीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल मौके पर उपस्थित है, हाथियों के विचरण पर नजर रखते हुए ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने की सलाह दी जा रही है ग्रामीण जन हाथियों के समूह को अपने घर, खेत, मोहल्ला एवं गांव से दूर भगाने के लिए भारी मात्रा में एकत्रित होकर भगाए जाने का प्रयास कर रहे हैं, वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है।