तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

अनूपपुर/ जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी 2024 के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में सामूहिक सूर्य नमस्कार योगासन आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के राष्ट्रीय युवा दिवस पर नासिक में आयोजित कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं को देखने के लिए सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवाओं के शाष्वत प्रेरणा विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रियांशु, किशन ,कुसुम एवं अनेक छात्रों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में प्राचार्य के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ के साथ एनएसएस वालंटियर्स एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।