तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में ई-ग्रंथालय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न

तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में ई-ग्रंथालय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न
अनूपपुर / प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में दिनांक 04 दिसंबर 2024 को महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग द्वारा ई-ग्रंथालय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार सक्सेना के द्वारा किया गया। विद्याथियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ई-ग्रंथालय भविष्य की शिक्षा प्रणाली का आधार है। यह पुस्तकालय सेवाओं को डिजिटल रूप में सुलभ और प्रभावी बनाता है।विशेषज्ञ प्रशिक्षक सत्यनारायण तिवारी ग्रंथपाल,शासकीय महाविद्यालय बिजुरी ने ई-ग्रंथालय के उपयोग, ई-पुस्तकों की उपलब्धता, डिजिटल संग्रहों के प्रबंधन और ऑनलाइन संसाधनों तक पहुंच के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम पुस्तकालय प्रणाली में आधुनिकता और तकनीक के समावेश के लिए एक प्रभावी कदम है।
इस प्रशिक्षण में शिक्षकों और विद्यार्थीयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में पुस्तकालय प्रभारी पूनम धांडे, ग्रंथपाल श्रीमती सुजीता सोनी,विनोद सिंह ग्रंथपाल शासकीय कन्या महाविद्यालय एवं महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों का योगदान रहा है। विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण को उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताते हुए धन्यवाद प्रकट किया।