*तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य होंगे डॉ अनिल कुमार सक्सेना * @रिपोर्ट - अनीश तिगाला

*तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य होंगे डॉ अनिल कुमार सक्सेना *
@रिपोर्ट - अनीश तिगाला
अनूपपुर / मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के 54 प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस मे नए प्राचार्य की नियुक्ति अआदेश जारी किया है, आदेश में जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में भी नियुक्ति की गई है, जिसमे शासकीय महाविद्यालय जैतपुर में पदस्थ डा. अनिल सक्सेना को अनूपपुर महाविद्यालय का प्रभार र दिया गया है जारी आदेश मक्रमांक 2849/ 847/ आउशि/शा-2/2024 : राज्य शासन के आदेश क्रमांक 268/327/2022/38-1 दिनांक 15.02.2022 द्वारा आयुक्त उच्च शिक्षा को प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए, राज्य शासन के पत्र क्रमांक एफ 1/1/004/2024/38-1 दिनांक 05.08.2024 द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत, मापदंडों एवं साक्षात्कार के आधार पर एवं माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत की गई याचिका क्रमांक WP 20865/2024 पर पारित निर्णय दिनांक 27.08.2024 के परिप्रेक्ष्य में, एतद् द्वारा प्रदेश के प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एवं स्वशासी महाविद्यालयों में निम्नानुसार आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य का प्रभार सौंपा जाता है: