तुलसी महाविद्यालय में करियर मार्गदर्शन की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

अनूपपुर / राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में कैरियर काउंसलिंग को शामिल किया गया है।  इसे अच्छे से क्रियान्वित करने के लिये राज्य सरकार पूर्ण प्रयासरत है  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे के  संत  ने  बताया  की   कैरियर काउंसलिंग का विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व है। विद्यार्थी की सोच एक सीमित दायरे तक ही होती है, उसे व्यापक करने और सही मार्गदर्शन देने में कैरियर काउंसलिंग लाभदायक सिद्ध होती है । कैरियर काउंसलिंग बच्चे की सोच से आगे के मौके तलाशने में सहायक सिद्ध होगी। इसी विषय को लेकर शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में  19 जनवरी 2023 को  एक दिवसीय कैरियर गाइडेंस  कार्यशाला का आयोजन  किया गया, महाविद्यालय के  प्राध्यापक डॉ देवेंद्र सिंह बागरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि
 महाविद्यालय में 19 जनवरी 2023 को करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत कौटिल्य अकादमी इंदौर के द्वारा म. प्र. लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा एवं वन सेवा परीक्षा के संबंध मे महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को जानकारी प्रदान करवाई। समस्त पीजी फाइनल  एवम यूजी फाइनल के छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए ।