तू नहीं आ रही तेरे आने की खबर आ रही, हद हो गई तेरे आने की इंतजार की
कोतमा के भाजपा प्रत्याषी लेकर आने वाली सूची के इंतजार में 
अनूपपुर।  तू कब आएगी, बस तेरे आने की खबर आ रही अब हद हो गई तेरे इंतजार की वर्तमान में उक्त लाइन कोतमा विधानसभा के भाजपा के दावेदारों पर चरितार्थ होती दिख रही है बुधवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद से ही विभिन्न समाचार चैनलों और भाजपा के नेताओं ने चर्चा में कहां की भाजपा की दूसरी लिस्ट की प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया जा चुका है यही नहीं कुछ चैनलों में तो यहां तक कोतमा से फाइनल हुए नाम की भी अपने चैनल में चलकर यहां के राजनीतिक गतिविधियों में एकाएक गर्मी ला दी यहां पर यह बता दिया जाए की भोपाल से दिल्ली जा रही सूची के पहले भोपाल के एक चैनल ने इस बात की संभावना व्यक्ति की कि भोपाल से कोतमा विधानसभा के लिए फाइनल में उमा सोनी और लवकुश शुक्ला का नाम फाइनल हो गया है बाद में दिल्ली में हुई बैठक के बाद एक चैनल ने कोतमा से विधानसभा प्रत्याशी के रूप में दिलीप जायसवाल के नाम पर मोहर लगने की खबर चला दी इसी बीच यह भी कहा जाने लगा कि यह सूची शाम तक आ जाएगी शाम को उन्हें चैनलों ने कहा कल सुबह तक आ जाएगी लेकिन यह सूची तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं आ पाई है जिसको लेकर कोतमा के राजनीतिक गलियारों से संभावित प्रत्याशियों के महफिलों में चर्चा का विषय बनी हुई है स इस दौरान भाजपा के सभी संभावित दावेदारों ने चैनलों की खबर के बाद अपनी सक्रियता बढ़ा दी है वही चैनलों पर जिन-जिन नाम को संभावित प्रत्याशी के रूप में बताया गया है उनका ग्राफ जिस तेजी के साथ बड़ा था उसी तेजी के साथ उतर चुका है आम लोगों का मानना कोतमा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी का चयन करना इतना आसान नहीं है यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की घोषणा के पहले एक-एक बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करके ही प्रत्याशी की घोषणा करेगीस वहीं भारतीय जनता पार्टी से ही जुड़े कुछ दूसरे सूत्रों का कहना है कि कोतमा विधानसभा से प्रत्याशी के नाम पर भले ही मोहर लग चुकी है लेकिन उसकी घोषणा करना इतना आसान नहीं है क्योंकि यहां के दावेदारों को पाला बदलने की खबर भी भाजपा भोपाल कार्यालय में पहुंच चुकी है और यहां के अन्य दावेदार भाजपा से पाला बदलकर किसी अन्य दल में न जा सके इस लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो पा रही है वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिस तरह से कोतमा विधानसभा को जीतने का प्लान बनाया है उसके लिए अभी भी कोई जिताऊ प्रत्याशी की खोज पूरी नहीं हो पाई है और जैसे ही यह खोज पुरी हो जाएगी प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी स फिलहाल तो लगातार तीन दिनों से कभी सुबह कभी दोपहर कभी शाम वह सूची के आने की खबर के बीच भाजपा के संभावित दावेदार और उनके समर्थक न्यूज चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से पाल-पाल जुड़े रहकर सूची का इंतजार कर रहे हैं वहीं कुछ लोग तो अब फिल्मी स्टाइल में गाना गाने भी लगे हैं कि हद हो गई तेरे आने के इंतजार की बस तू नहीं आ रही तेरे आने की खबर आ रही।