संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट बिरसिंहपुर की 210 मेगावाट की एक नंबर यूनिट हुई बंद

संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट बिरसिंहपुर की 210 मेगावाट की एक नंबर यूनिट हुई बंद
आज 23 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे ब्वॉयलर ट्यूब लीकेज होने के कारण विद्युत उत्पादन हो गया ठप्प।
उमरिया | संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट बिरसिंहपुर में आज एक बार फिर से शासन के लाखों रुपए का नुकसान हो गया। लगातार प्रशासन की लापरवाही के चलते 210 मेगावाट की एक नंबर यूनिट बंद हो गई। जहा 26 सितंबर 2023 से 4 नवंबर 2023 तक इस यूनिट का वार्षिक रखरखाव( एनुअल ओवरहालिंग) किया गया है।
वही अब जिसमें 40 दिन तक इस बिजली यूनिट से उत्पादन ठप्प हो गया था और यह यूनिट जब सुधार के बाद चली तो आरंभ होने के साथ ही बार-बार कई तकनीकी खराबी होने के कारण यूनिट लगातार बंद होती गई। जहा इस सुधार कार्य में की गई लापरवाही की पोल खोल रही है।
वही करोड़ों रुपए खर्च कर किए गए सुधार कार्य पर कई तरह के सवालों का उठना अब लाजिमी हो गया है. जहा यह ट्यूब लीकेज में बंद हुई यूनिट 4 नवंबर को यूनिट वार्षिक सुधार होने के बाद फिर दूसरे दिन 5 नवंबर को बंद हो गई और 12 घंटे यूनिट बंद रहने के बाद सुधार कर पुनः चालू तो कर दिया गया, उसके बाद यह यूनिट 07 नवंबर को फिर आए फाल्ट के कारण बंद हुई और 10 नवंबर तक यह यूनिट बंद रही है।
जहा सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वार्षिक सुधार के नाम पर जहां करोड़ों रुपए खर्च किया गया. वही अब इस यूनिट बार-बार ब्वॉयलर ट्यूब लीकेज के कारण बंद क्यों हो रही है?? जिसके कारण करोड रुपए के बिजली के उत्पादन की हानि हो रही है। अब इसका जिम्मेदार कौन है यह है अभी तक डिसाइड नहीं हो पाया है।