अमरकंटक थाना द्वारा गुम सात इंसान महिलाओं को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक थाना द्वारा गुम सात इंसान महिलाओं को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक जो मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल है । पावन पवित्र नगरी अमरकंटक के पुलिस थाना द्वारा सात गुम इंसान महिलाओं को दस्तयाब कर संबंधित परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोतिउर रहमान , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग पुष्पराजगढ़ नयन तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरकंटक के नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी के नेतृत्व में थाना अमरकंटक के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत सात गुम महिलाये जिसमें गुम इंसान क्रमांक 6 / 22 साधना बाई पति गुरु चरण महंत उम्र 25 वर्ष निवासी बांधा थाना अमरकंटक जिला अनूपपुर , गुम इंसान क्रमांक 36 / 23 कुमारी ज्योति सिंह गोंड पिता देवनारायण सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी सेमरवार थाना जैतहरी जिला अनूपपुर , गुम इंसान क्रमांक 13 / 24 रामवती बाई पति मुकेश यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लपटी थाना अमरकंटक , गुम इंसान क्रमांक 3/25 ज्योति यादव पति रामायण प्रसाद यादव उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 पोंडकी थाना अमरकंटक जिला अनूपपुर , गुम इंसान क्रमांक 6/25 पूर्णिमा डोंगरे पिता विक्रम डोंगरे उम्र 19 वर्ष निवासी टिकरी टोला थाना अमरकंटक जिला अनूपपुर , गुम इंसान क्रमांक 17/25 बबीता बाई टेकाम पति चैन प्रताप सिंह टेकाम उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 ग्राम भेजरी थाना अमरकंटक जिला अनूपपुर को सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव , सहायक उप निरीक्षक भगवान सिंह पाटले , प्रधान आरक्षक 139 पूरन सिंह , प्रधान आरक्षक 148 राजेंद्र श्याम प्रधान , आरक्षक 65 प्रवीण कुजूर के द्वारा थाना अमरकंटक के क्षेत्र डिंडोरी , गौरेला , पेंड्रा छत्तीसगढ़ से उपरोक्त अधिकारी कर्मचारी द्वारा कड़ी मेहनत और लगन से वर्ष 2022 से 2025 तक के कुल 7 गुम इंसान को दिनांक 1 मई 25 से 7 मई 25 तक दस्तयाब कर संबंधित परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के द्वारा इन दिनों विशेष अभियान चलाया जाकर गुम इंसान जनों को दस्तयाब करने की कार्यवाही सघनता के साथ की जा रही है ।