पौहार गाँव की विधवा के घर को अराजक तत्वों नें आग लगा कर जला दिया सपा जिलाध्यक्ष डॉ० मधुसूदन कुशवाहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल पीडित परिवार से मिला हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया- रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा

पौहार गाँव की विधवा के घर को अराजक तत्वों नें आग लगा कर जला दिया
सपा जिलाध्यक्ष डॉ० मधुसूदन कुशवाहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल पीडित परिवार से मिला हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया- रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा
बदौसा(बांदा)। थाना क्षेत्र के पौहार गाँव की विधवा के घर को अराजक तत्वों नें आग लगा कर जला देने की घटना को सपा नें गम्भीरता से लिया और जिलाध्यक्ष डॉ० मधुसूदन कुशवाहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल पीडित परिवार से मिल हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। कहा प्रदेश में जंगल राज कायम है, योगी सरकार में गरीबों व दलितो पर अत्याचार चमरम पर है। प्रशासन आगजनी की घटना को उजागर कर अराजक तत्वों को जेल भेजे तथा पीडियत परिवार को सुरक्षा प्रदान करे।
शुक्रवार बदौसा थाने क्षेत्र के कुम्हारन पुरवा अंश पौहार थाना बदौसा जिला बांदा की रहने वाली गीता उर्फ भगवनिया पत्नी स्व० कल्लू के घर में 18 अक्टूबर 2023 को 19:30 बजे अराजक तत्वों द्वारा आग लगा के घर गृहस्थी नष्ट करने वाली दिल दहला देने वाली घटना की खबर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ० मधुसूदन कुशवाहा के नेतृत्व में मान सिंह पटेल राष्ट्रीय सचिव बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी, जिला उपाध्यक्ष विवेक विन्दु तिवारी, रामराज पटेल (पूर्व ब्लाक प्रमुख नसैनी), जुगुल किशोर जाटव, विधान सभा अध्यक्ष मुन्ना पटेल, सुनील कुशवाहा, अवधेश पटेल, राजेन्द्र यादव, मनोज यादव पूर्व प्रधान जमवारा व साहिद खान कुम्हारन पुरवा अंश पौहार पहुंच कर अति पिछड़ी विधवा महिला गीता उर्फ भगवनिया पत्नी स्व० कल्लू निसाद व उसके परिवार से मिला। पीड़िता के बयान दर्ज कर, तत्काल सहायता के लिए दो हजार रुपये नगद तथा एक कुन्तल गेहूं दे हर सम्भव सहायता दिलाने का भरोसा दिया।
सपा जिलाध्यक्ष डॉ० मधुसूदन कुशवाहा नें कहा कि पीडिता के साथ यह पांचवीं घटना है, पहली घटना घर में घुस कर बेटी व बेटे को दबंगों नें घर नें मारा पीटा, दूसरी घटना उसकी बेटी को दबंग जबरन उठाये लिये जा रहे थे, तीसरी घटना पट्टे की जमीन में झोपड़ी डाल कर रह रही तभी उसके घर में आग लगायी गयी। चौथी घटना 19 सितम्बर को दबंग लाम बंद होकर आये और घर में घुस कर मार पीट व लूट पाट किया। गीता उर्फ भगवनिया व उसके छोटे बेटे सुशील का हांथ तोड़ दिया। पीड़िता नें सभी घटनाओं की नामजद एफआईआर बदौसा थाने में दर्ज कराया है।
पीडिता मेडिकल कालेज से इलाज कराके लौटी बदौसा पहुंची थी कि 18 अक्टूबर को उसके दो कमरों के कच्चे मकान में अराजक तत्वों नें आग लगा दिया जिससे इनका सब कुछ जल कर राख हो गया। पुलिस नें सक्रियता दिखाते हुए रात में ही पीडिता के घर पहुंच कर जायजा लिया और पीडिता की तहरीर पर पांचवी बार एफ आईआर दर्ज किया।
कुशवाहा नें कहा एक बेसहारा महिला और उसके बच्चों के साथ जुल्म का संज्ञान प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेना चाहिए था मगर अभी तक नहीं लिया गया। प्रदेश में जंगल राज कायम है। योगी मोदी की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है।
विवेक विन्दु तिवारी जिला उपाध्यक्ष ने कहा घटना की पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव के भेजी जायेगी। प्रशासन को किसी भी अनहोनी से सावधान रह कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। सपा पीड़ित परिवार की हर लड़ाई में साथ है।
मान सिंह पटेल नें कहा पौहार के सचिव एवं एडियो पंचायत नरैनी से बात की गयी कि पीडिता को तत्काल प्रधानमंत्री अथवा मुख्यमंत्री आवास दिया जाय तथा प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार करके विधवा व उसके दो बच्चों की सुरक्षा ब्यवस्था प्रदान करे। प्रदेश में जंगल राज कायम है, योगी सरकार में गरीबों व दलितो पर अत्याचार चमरम पर है। प्रशासन आगजनी की घटना को उजागर कर अराजक तत्वों को जेल भेजे।
प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार कुशवाहा का कहना है कि पौहार गाँव में आगजनी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आगज़नी करने वालों की पुलिस तलाश कर रही है मामले का जल्द खुलासा करके अारोपियों को सलाखों के पीछे डाला जायेगा।