बिजुरी रेलवे ओवर ब्रिज मरम्मत कारणों से 28 दिसंबर से 3 जनवरी 2024 तक आवागमन हेतु बंद रहेगा

बिजुरी रेलवे ओवर ब्रिज मरम्मत कारणों से 28 दिसंबर से 3 जनवरी 2024 तक आवागमन हेतु बंद रहेगा
कोतमा। थाना प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल मनेंद्रगढ़ के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बिजुरी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक और दो से लाइन नंबर 6 की ओर बिजुरी स्थित फुट ओवर ब्रिज में मरम्मत का कार्य होना है, जिस कारण से 28 दिसंबर 2023 से 3 जनवरी 2024 के बीच सात दिन आम जनता का फुट ओवरब्रिज से आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए उक्त कार्य करवाया जा रहा है जिसमें आम जनता का सहयोग अपेक्षित है।
पैदल आने जाने वाले आम जनता के लिए अस्थायी व्यवस्था बनाई गई
थाना प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल मनेंद्रगढ़ के द्वारा बताया गया कि आम जनता को अस्थाई रूप से आवागमन के लिए व्यवस्था बनाई गई है जिस मार्ग से होकर आम जनता आवश्यकतानुसार आवागमन कर सकती है और कुछ समय के पश्चात फुट ओवर ब्रिज मरम्मत होकर फिर से आवागमन के लिए तैयार होगा जिसका लाभ आम जनता ले सकेगी।