पाली थाना प्रभारी ने गरीबो के बीच मनाया अपना जन्मदिन, गरीबो को राशन किया वितरित

उमरिया जिले के पाली थाना प्रभारी एम एल मरावी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में गरीबो के बीच अपना जन्मदिन मना कर पुलिस की एक अलग ही पहचान कायम की है।
हम आपको बता दे की जहा पुलिस को देख कर आमजन में एक अलग ही भय का माहौल देखा जाता है जिसको पाली थाना प्रभारी ने मिथ्या साबित करते हुए गरीबो के बीच अपना जन्मदिन मनाया और पाली नगर के दफाई मोहल्ले में निवासरत गरीब परिवारों को राशन का पैकेट वितरण किया जिसे पाकर लोग काफी प्रसन्न हुए और सभी ने कहा ऐसा पहले कभी नही हुआ जब कोई पुलिस अधिकारी हमारे पास आकर हमे इस तरह से राशन प्रदान किया हो सभी ने पाली थाना प्रभारी को आसीर्बाद देते हुए कहा की साहब हमेशा खुश रहे।
वही नगर के लोगो ने ही पाली थाना प्रभारी की इस पहल को सराहते हुए कहा है की यह बहोत ही अच्छी पहल है सभी को अपना जन्मदिन बड़ी बड़ी होटलों में न मनाकर ऐसे ही ज़रुतमन्दों के साथ अपना जन्मदिन मनाये और असहायों की सहायता करें।