किसानों का फूटा गुस्सा किया बिजली घर मुरवल का घेराव की नारेबाजी ,, रिपोर्ट @ अजय यादव बांदा

किसानों का फूटा गुस्सा किया बिजली घर मुरवल का घेराव की नारेबाजी
बबेरू पूरा मामला तहसील बबेरू के बिजली घर मुरवाल का है जहां हाल ही में 5 एमवीए की जगह है 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्म क्षमता वृद्धि की गई इसके बावजूद विभागीय कर्मचारियों की अनदेखी और घोर लापरवाही के कारण रगोली फीडर व पलहरी फीडर के किसानों को लगभग तीन दिनों से दो से चार घंटे की ही सप्लाई दी गई है जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त हुआ और सभी किसान एकत्र होकर के मुरवल बिजली घर का घेराव कर लिया बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी हुई तभी एसडीओ व अधिशाषी अभियंता ने समाजसेवी पीसी पटेल से आग्रह किया कि आप मुरवल बिजली घर पहुंच करके किसी भी तरह से जनता जनार्दन को शांत करिए हम हर संभव प्रयास करके किसानों की मदद और जो भी कमियां है उनको दूर करेंगे तभी समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक मुरवल बिजली घर पहुंचे आक्रोशित जनता जनार्दन से वार्ता हुई किसान तत्काल विभागीय अधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे लेकिन संबंधित अधिकारी कुछ देर से आ सके उसके पूर्व पीसी पटेल ने जिलाधिकारी बांदा नागेंद्र प्रताप से वार्ता की जिलाधिकारी बांदा ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कुछ समय बाद सम्बंधित je SDO xcn मौके पर पहुंच लो वोल्टेज की समस्या दूर करते हुए तुरंत रगौली फीडर तीन लाइनमैन दिए गए और पल्हरी फीडर को तीन लाइनमैन दिए गए और टेकनिकल जेई को बुलवाकर ट्रांसफॉर्मर का लोड 3 से बढ़ाकर 5 किया गया जिससे लो वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने लिखित रूप से अपनी मांग पत्र सौंपा इस मौके पर अमित, जुगुल, राजकर्ण , विनोद , मोहित , इदरीश खान, बंशोपाल, विमलेश, राहुल , अखिलेश, छोटा, कौशल, बारेलाल, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।