कपकपाती ठंड के बावजूद दिलीप जायसवाल का उत्साह जोश के साथ भाजपा  द्वारा जोरदार स्वागत
कोतमा के कांग्रेसी परिषद द्वारा स्वागत किया जाना बना चर्चा का विषय -@ राम भैया

 प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए दिलीप जायसवाल शुक्रवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम से लगभग 10 घंटे विलंब से अनूपपुर पहुंचे इसके बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कप कपाती ठंड में उत्साह जोश के साथ जोरदार स्वागत किया यही नहीं जब दिलीप जायसवाल अपने विधानसभा क्षेत्र कोतमा में पहुंचे तो कोतमा नगर पालिका की कांग्रेसी परिषद द्वारा बस स्टैंड में जिस तरह से स्वागत अभिनंदन समारोह किया गया वह जनता में चर्चा का विषय बना हुआ हैl
अनूपपुर l शहडोल संभाग की एकमात्र सामान्य सीट कोतमा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक दिलीप जायसवाल को मोहन मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया हैl राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद भोपाल से दिलीप जायसवाल शुक्रवार को लगभग 8:00 बजे अनूपपुर की सीमा बरगवां नगर परिषद में प्रवेश किया जहां पर भाजपाइयों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद वह जैसे ही चचाई पहुंचे वहां पर भी भाजपा के जिला मंत्री मानवेंद्र सिंह और ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष फुक्कू सोनी द्वारा सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गयाl चचाई से मेडिया रास होते हुए चंद्रास नदी पर अनूपपुर नगर पालिका के पूर्व पार्षद वरिष्ठ भाजपा नेता अप्पू सिंह बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया उसके बाद दिलीप जायसवाल सामतपुर तिराहे होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां पर भी उनका स्वागत बंदन अभिनंदन किया गया यहां से वह क़ोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के यहां चाय पर गए जहां पर मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उत्साह और जोश के साथ दिलीप जायसवाल का स्वागत कियाl यहां से दिलीप जायसवाल फूनगा बदरा होते हुए अपने गृह विधानसभा क्षेत्र कोतमा की सीमा में प्रवेश किया जहां पर भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और जैसे ही दिलीप जायसवाल कोतमा विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका कोतमा में प्रवेश किया वहां पर तो रात के कप कपाती ठंड के बावजूद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से उनका स्वागत बंदन अभिनंदन किया वह विशेष उल्लेखनीय था l कोतमा से दिलीप जायसवाल अपने गृह नगरीय क्षेत्र बिजुरी में पहुंचे जहां पर मौजूद सैकड़ो भाजपाई कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नगर वासियों ने बैंड बजे के साथ उन पर फूल की वर्षा करते हुए स्वागत बंदन अभिनंदन कियाl दिलीप जायसवाल के स्वागत बंदन अभिनंदन में जो विशेष बात रही वह यह है कि दिलीप जायसवाल अपने निर्धारित कार्यक्रम से लगभग  10 घंटे विलंब से पहुंच रहे थे लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश और जज्बा कप कपाती ठंड के बावजूद बरकरार रहा और यही नहीं उनके स्वागत सम्मान में कुछ ऐसे भाजपाई चेहरे भी देखे गए जो चुनाव के दौरान उनसे दूरी बनाए हुए थे जो इस समय अनूपपुर के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ हैl

 भाजपा कार्यालय में बृजेश गौतम की मौजूदगी बना चर्चा का विषय


 एक कहावत कही जाती है उगते हुए सूरज को सभी सलाम करने अपने आप पहुंच जाते हैं या अगर यह कहा जाए की जब सितारा बुलंदी पर हो तो घोर विरोधी भी नमस्कार करने लगते हैं यह कहावत उस समय चरितार्थ दिख रही थी जब प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बने कोतमा भाजपा विधायक दिलीप जायसवाल लगभग 9:00 बजे भाजपा जिला कार्यालय अनूपपुर पहुंचते हैंl दिलीप जायसवाल के स्वागत सम्मान के लिए यहां पर मौजूद भाजपा नेताओं के चेहरे देखकर अनूपपुर की आम जनता के समझ में यह बात अपने आप आ गई थी कि समय-समय का फेर है यहां पर कोई व्यक्ति सिकंदर नहीं होता वक्त जीसके साथ होता है वही असली सिकंदर कहलाता है आज का वक्त दिलीप जायसवाल के साथ है वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए हैं यही कारण है कि उनके धूर राजनीतिक विरोधी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम को भी दिलीप जायसवाल के स्वागत के लिए भाजपा कार्यालय में मौजूद रहना पड़ाl यहां पर यह बता दिया जाए कि यह वही बृजेश गौतम है जो कोतमा विधानसभा के निवासी होने के बावजूद दिलीप जायसवाल के चुनाव प्रचार में कहीं भी नजर नहीं आए लेकिन जैसे ही दिलीप जायसवाल प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री बनाकर अनूपपुर आए तो स्वागत करने वालों में सबसे आगे खड़े दिखेl यही नहीं यहां पर अभी तक पूर्व कैबिनेट मंत्री  और अनूपपुर विधानसभा के विधायक बिसाहू लाल की परिक्रमा करके अपनी राजनीति की दुकान चलाने वाले भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी दिलीप जायसवाल के स्वागत में ताली बजाते हुए दिख रहे थे जो इस समय अनूपपुर के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ हैl


भाजपा कार्यालय से ज्यादा रामलाल के यहां दिखाई दी कार्यकर्ताओं की भीड


भाजपा कार्यालय के बाद जब दिलीप जायसवाल अनूपपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त क़ोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के यहां चाय पीने गए तो यहां पर मौजूद लगभग 300 कार्यकर्ताओं की भीड़ ने अनूपपुर के राजनीतिक विश्लेशको को भी चौंका दिया अगर यह कहा जाए कि भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़  जिला भाजपा कार्यालय की जगह रामलाल के यहां दिलीप जायसवाल का स्वागत करना अच्छा समझा तो गलत नहीं हैl वैसे रामलाल के यहां दिलीप जायसवाल का आना अनूपपुर जिले के नए बदल रहे राजनीतिक या यह कहा जाए कि भाजपा के सत्ता के नए पावर सेंटर का संकेत है तो गलत नहीं हैl वही इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि अब अनूपपुर जिले में आयातित भाजपाइयों पर मूल भाजपाई भारी पड़ रहे हैं और आयातित भाजपाइयों के लिए अब अपनी सट्टा की दलाली की दुकान बंद करने के अलावा कोई और चारा नहीं बचा है l    

कोतमा की कांग्रेसी परिषद द्वारा स्वागत बना चर्चा का विषय


 प्रदेश के मोहन कैबिनेट में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए दिलीप जायसवाल का कोतमा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत तो किया ही गया लेकिन जिस तरह से कोतमा नगर पालिका परिषद जहाँ पर कांग्रेस की सरकार है उसे परिषद द्वारा कोतमा बस स्टैंड में दिलीप जायसवाल का जोरदार स्वागत जनता में चर्चा का विषय बना हुआ हैl यहां पर यह बता दिया जाए कि वर्तमान में कोतमा नगर पालिका के अध्यक्ष अजय सराफ कोतमा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के बहुत ही नजदीकी माने जाते हैं लेकिन उनके द्वारा जिस तरह से कोतमा बस स्टैंड में पंडाल सजाकर और कोतमा नगर क्षेत्र में बैनर लगवाया गया और स्वागत बंदन अभिनंदन किया गया वह जनता में चर्चा का विषय बना हुआ हैl वैसे यह तो सभी जानते हैं कि कोतमा की राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता यहां पर हमेशा ही उसी को सलाम बोला जाता है जिसकी सत्ता और सरकार होती है अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए की कोतमा नगर पालिका में कांग्रेस की जो सरकार है वह आने वाले दिनों में भाजपा में समाहित हो जाए तो गलत नहीं होगाl