दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं से मतदान कराने घर पहुचेगें मतदान दल
आज से तीन दिन चलेगा मतदान 70 मतदान दल करायेगें 11 सौ 3 मतदाताओं का मतदान
अनूपपुर।
लोकतंत्र में हर एक मतदाता का मत महत्वपूर्ण होता है इसी तर्ज पर इस बार निर्वाचन आयोंग ने दिव्यांग 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का शत् प्रतिषत मतदान हो सके इसलिए उन्हें घर में मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए 699 बूथ लेबिल आॅफिसरों ने घर-घर घूमकर 12-डी फार्म भराकर स्वीकृत ले घर में मतदान करने की सुविधा दी गई है। जिले के तीनों विधानसभा कोतमा, पुष्पराजगढ़ और अनूपपुर में ऐसे चिहिन्त 11 सौ 3 मतदाताओं ने फार्म 12-डी में अपनी स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें अनूपपुर विधानसभा 3 सौ 57 मतदाता, कोतमा विधानसभा में 3 सौ 84 और पुष्पराजगढ़ विधानसभा में 3 सौ 62 मतदाताओं ने घर में वोट डालने की सुविधा का लाभ ले रहे है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज 8 नवम्बर से 3 दिनों तक चलने वाले इस मतदान के लिए कुल 70 मतदान दल बनाए गए। जिसमें अनूपपुर में 22, कोतमा में 18 और पुष्पराजगढ़ में 30 मतदान दल लगाए गए है। इसके अलावा इन मतदान दलों के साथ 70 सेक्टर आफिसरों की ड्यूटी लगाई गई।
11 प्रतिषत मतदाताओं ही ले रहे है लाभ
निवार्चन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा में 10 हजार 3 सौ 26 मतदाताओं को घर में वोट डालने की सुविधा के लिए चयनित किया गया था। जिला प्रषासन और स्वीप गतिविधियों के प्रयासों के बावजूद भी मात्र 11 प्रतिषत मतदाताओं ने ही फार्म-डी भरकर इस मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की सहमति प्रदान की है। इससे यह कहा जा सकता है कि या तो जिला निर्वाचन प्रबंधन द्वारा निर्वाचन आयोग के इस सुविधा के बारे में चिन्हित मतदाताओं को लाभ पहुचाने का सार्थक प्रयास नही किया गया जिसकी वजह से मात्र 11 प्रतिषत मतदाता ही अपनी सहमति प्रदान की है।
एक मत के पीछे 2 हजार रूपये का खर्च
एक मत कितना महत्वपूर्ण होता है और देष का कितना पैसा खर्च होता है इसकी बानगी मात्र है इस मतदान के लिए लगभग 140 गाड़ियों का प्रयोग किया जाएगा जिसके माध्यम से मतदान दल और सेक्टर आफिसर मतदाताओं के घर पहुचेगें इन गाड़ियों में डालने वाले ईधन और उनके किराया और निर्वाचन सामग्री को जोड़ा जाए तो इस मतदान में लगभग 20-22 लाख रूपये का व्यय किया जाएगा जिसमें मतदान कार्य में लगें हुए कर्मचारियों का वेतन नही जुड़ा हुआ है।