दिव्यांग छात्र का कलेक्टर को आवेदन लिखा- 12वीं परीक्षा में लिखने में असमर्थ, लिखने के लिए मिले मदद

दिव्यांग छात्र का कलेक्टर को आवेदन लिखा- 12वीं परीक्षा में लिखने में असमर्थ, लिखने के लिए मिले मदद
अनूपपुर। जिले के कलेक्टर आशीष वशिष्ठ से मंगलवार को एक छात्र ने परीक्षा में लिखने वाले की मांग की हैं। छात्र ने बताया कि वह लिखने में असमर्थ है और उसके 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी में होनी है। इसके लिए वह कोतमा से चलकर अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ से परीक्षा में लिखने वाले की मांग की हैं। छात्र सूरज नामदेव ने अपने आवेदन में लिखा है कि मैं दिव्यांग हूं। कक्षा 12वीं में पढ़ता हूं। मैं लिखने में असमर्थ हूं। शासकीय माध्यमिक उत्कर्ष विद्यालय कोतमा में पढ़ता हूं। मेरा परीक्षा 2 फरवरी से 20 फरवरी तक हैं। इसमें मुझे लिखने वाले व्यक्ति की जरूरत है। मुझे लिखने वाला चाहिए। इससे मैं अपने पढ़ाई कर सकूं। उसने कलेक्टर से गुहार लगाए हैं कि प्रिंसिपल को कहकर मेरे लिखने वाले की व्यवस्था की जाए। बताया जा रहा है कि दिव्यांग छात्र सूरज नामदेव दो दिन पहले ही अपने घर से निकाला था। वह अपने व्हील चेयर से कोतमा से अनूपपुर का रास्ता दो दिनों में पूरा किया। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कहा कि छात्र को देखने में दिक्कत हो रही हैं। इसके लिए उसने लिखने वाले की मांग की है। फिलहाल यह बोर्ड में भी नियम है, जिसके तहत उसे लिखने वाले की व्यवस्था की जाएगी।