कोतमा, कटकोना दृढ़ संकल्पित विकास के लक्ष्य होंगे पूरे
कोतमा। कुशल चंद्रा उप सरपंच ग्राम पंचायत कटकोना जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकोना का इतिहास अभी तक सबसे पिछड़ा ग्राम पंचायत होने का है बता दें कि सही नेतृत्व सही मार्गदर्शन न होने की वजह से यह ग्राम पंचायत अपने मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा से तरसता रहा है किसी भी मामले में हो चाहे सड़क की सुविधा हो चाहे शिक्षा की सुविधा हो और चाहे स्वास्थ्य के संबंध को लेकर हो विकास की इच्छा शक्ति शीर्ष नेतृत्व में न होने की वजह से ग्राम पंचायत कटकोना साल दर साल बिछड़ता रहा है कई सारे विकास के कार्य केवल प्रस्ताव तक ही सीमित रहे कई विकास के की शुरुआत ही नहीं हुई इसमें शासन एवं प्रशासन की अनदेखी को भी नकारा नहीं जा सकता है ना ही किसी ने इस मामले पर आवाज उठाने की जहमत उठाई पत्रकार राकेश कुमार उपाध्याय ने जब इस मामले को लेकर वहां के सरपंच एवं उपसरपंच कुशल चंद्र से बात की तो उन्होंने बताया कि इससे पहले के जो भी सरपंच एवं उपसरपंच रहे हैं कभी भी पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए कोई प्रयास नहीं किया जिसने भी किया थोड़े बहुत पैसे की लालच में किया जिससे क्षेत्र का विकास काफी रुका हुआ था बता दें कि उपसरपंच कुशल चंद्रा काफी कम उम्र के उप सरपंच है और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा से प्रयासरत हैं उन्होंने आगामी समय के लिए क्षेत्र के लिए किए गए कामों के विषय में विधिवत जानकारी उपलब्ध कराई और बताया कि अगले दो-तीन साल में हम काटकोना ग्राम पंचायत की रूपरेखा ही बदल देंगे जो भी कार्य रुके हुए हैं उन्हें हम अगले दो-तीन साल में पूरा करेंगे यह क्षेत्र के जनता से हमारा वायदा है उनके द्वारा बताए हुए एवं स्वीकृत किए गए कार्यों  के विषय में बताया किअपने ग्राम पंचायत में विकास  को लेकर के एक डेढ़ साल के अंदर हमने अपने प्रयासों पर ग्राम पंचायत में कई विकास कार योजना हमने करवा लिया है जैसे एक ग्रेवल मार्ग कटकोना से मैरटोला पहुंच मार्ग  59 लाख का मैरटोला से बेलिया पहुंच मार्ग 42 लाख का कटकोना से हररी पहुंच मार्ग 67 लाख का नर्सरी पहुंच मार्ग ग्रेवल 15 लाख का केवई नदी मार्ग किसानों का परेशानी देखते हुए दो पुलिया 15-15 लाख का स्वीकृत करवाया गया है एक नाली निर्माण चल रहा है घोड़ा टोला 744000 एक हरी में पीसीसी रोड करीबन 3 लाख कुछ रुपए का करवा दिया गया है एक पीसीसी रोड कोटकना में करीबन 6 लाख का स्वीकृत हो गया है और आगे भी जो भी क्षेत्र के विकास से संबंधित कार्य होंगे उसको हम जनता की सहमति से प्रस्ताव लाकर शासन एवं प्रशासन के सम्मुख रखेंगे और पूरा करने का प्रयास करेंगे इन कार्यों को लेकर आम जनता से भी बात की गई सभी ने कुशल चंद्र जी के द्वारा स्वीकृत कराए गए कार्यों के विषय में सराहना व्यक्ति किया आगामी समय में इसी तरह से सोच रखने वाले युवा नेता की ही जरूरत है ताकि क्षेत्र का विकास भली भांति हो सके।