हंशराज रघुवंशी के कार्यक्रम के लिए जनसम्पर्क ने उड़ाये पैसे नर्मदा शोभा कलश यात्रा से लेकर कन्या पूजन तक नही हुई व्यवस्था,सुपर पीआरओ रजनीश त्रिपाठी कर रहे बेड़ा गर्क - विजय उरमलिया की कलम से

हंशराज रघुवंशी के कार्यक्रम के लिए जनसम्पर्क ने उड़ाये पैसे नर्मदा शोभा कलश यात्रा से लेकर कन्या पूजन तक नही हुई व्यवस्था,सुपर पीआरओ रजनीश त्रिपाठी कर रहे बेड़ा गर्क
अनूपपुर - हांलांकि आज वक्त सही नही था ये खबर का पर जब जिम्मेदार अपनी मर्यादाएं लांघ जायें तो आईना दिखाना जरूरी हो जाता है और इन दिनों कुछ हाल ऐसा ही है जिले के जनसम्पर्क विभाग अनूपपुर का जबसे जनसम्पर्क विभाग अनूपपुर की कमान कुसुम मरकाम के कंधों पर आई है हालात खराब हो रहे है उसके पीछे की सबसे बड़ी वजह जनसम्पर्क विभाग अनूपपुर में मौजूद सुपर पीआरओ रजनीश त्रिपाठी है जो पूरे जनसम्पर्क विभाग का बेड़ा गर्क करने में आमादा है पत्रकारों को गुमराह करना इन मोहोदय की आदत में शुमार है और इनकी कार्यप्रणाली भी ठीक नही है अपने आप को कलेक्टर का खास बताने की होड़ में कर्तव्य निर्वहन की छमता को लकवा मार गया है एक तरफ जहां सहायक जनसम्पर्क अधिकारी कुसम मरकाम का फोन उठ जाये तो आप का जीवन कृतार्थ समझिये और जब इनका फोन नही उठे तो इनके सुपर पीआरओ रजनीश त्रिपाठी साहब से संपर्क करिये फिर इनके गोलमोल जबाबों का दौर शुरू होगा फिर आखरी में आप मैडम से बात करिये जवाब मिल जाता है कुल मिला कर नर्मदा महोत्सव में जिस तरह से अव्यवस्था जनसम्पर्क विभाग की देखी गई दुर्भाग्यपूर्ण है दिनांक तीन फरवरी को नर्मदा महोत्सव का आगाज होना था सुबह योगाभ्यास से कार्यक्रम की शुरुआत हुई यहां पर जिला मुख्यालय का छोड़िए स्थानीय पत्रकार एक नही दिखाई दिए,उसके बाद भव्य शोभा कलश यात्रा में एक दो स्थानीय पत्रकार और एक दो जिला मुख्यालय से नजर आये,इसके बाद शाम को महज दो से तीन पत्रकारों की मौजूदगी महाआरती में दिखाई दी और आप यहां तक भी जनसम्पर्क विभाग का अहसान नही है जो पत्रकार आये भी अपनी व्यवस्था से आये और चले भी गये पर हम लगातार आज कन्यापूजन तक मौजूद रह कर जनसम्पर्क की कार्यप्रणाली पर नजर बनाये रहे और यह भी देखा इस दौरान की कुछ खबरें शोसल मीडिया में दिखाई दी जो जनसम्पर्क विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही थी और आनन फानन में आज सुनाई दिया कि जनसम्पर्क ने कुछ गाड़ियों की व्यवस्था हंशराज रघुवंशी के कार्यक्रम में पत्रकारों के शामिल होने के लिए की गई जब यह सवाल हमने सुपर पीआरओ से की तो उनका साफ कहना था आज गाड़ी की व्यवस्था कलेक्टर साहब के कहने पर की गई है तो क्या कलेक्टर साहब ने नर्मदा महोत्सव माँ नमर्दा के पूजन कार्यक्रम,शोभा कलश यात्रा ,योगाभ्यास के लिए पत्रकारों के लिए व्यवस्था करने को मना किया था और कहा था कि हंशराज रघुवंशी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए पत्रकारों को गाड़ी मुहैया करा दो,वही हमने सहायक जनसम्पर्क अधिकरी कुसुम मरकाम से बात की तो उनका कहना है कि हमने पहले से ही अनूपपुर में पत्रकारों के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कर रखी है तो मैडम आप कब व्यवस्था की ये तों बताइये आप को नर्मदा जन्मोत्सव जरूरी था या महज हंशराज रघुवंशी का कार्यक्रम,कई सवाल है बस इंतजार है माँ नर्मदा महोत्सव पूर्ण होने का चूंकि आप सब प्रशासन को सामने खड़ा कर कार्यक्रम को असफल बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी और अब ठीकरा प्रशासन पर फोड़ कर अपनी गैर जिम्मेदाराना हरकतों को छुपाने का प्रयास है मैं दो तारिक़ की शाम से अमरकंटक में मौजूद रह कर हर मिनट आपकी व्यवस्था का जायजा लिया भी और देखा भी की इससे पहले जिले में कई कार्यक्रम हुए पर इससे ज्यादा लचर व्यवस्था अनूपपुर जनसम्पर्क विभाग की नही देखी चूंकि माँ नर्मदा का जन्मोत्सव था और कन्यापूजन के साथ ही मेरा काम खत्म होता दिखा तो निकल जाना बेहतर समझा पर जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत पर पानी फेरने में जनसम्पर्क विभाग के सुपर पीआरओ रजनीश त्रिपाठी के साथ -साथ सहायक जनसम्पर्क अधिकारी कुसुम मरकाम है