दो हाथियों को जैतहरी के गोबरी क्षेत्र में विचरण करते देखा गया

दो हाथियों को जैतहरी के गोबरी क्षेत्र में विचरण करते देखा गया
छत्तीसगढ़ राज्य से 20 दिन पूर्व अनूपपुर जिले में आए दो नर हाथी आज 12 जनवरी को पूरे दिन वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी के ग्राम पंचायत एवं बीट गोबरी अंतर्गत जंगल में ठहरने/विश्राम करने बाद सुबह एवं शाम के मध्य जैतहरी-राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग को ग्राम गोबरी में ठाकुरबाबा के पास से पार करते हुए विचरण कर रहे थे जो देर रात होने पर ठेंगरहा मे स्थित झुरहीतलैया के जंगल से निकलकर अनूपपुर थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत पगना अंतर्गत ग्राम पगना के जल्दाटोला बांध के पास पहुंचकर वर्तमान समय विचरण कर रहे हैं,हाथियों के विचरण पर हाथी गश्ती दल में लगे वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी पुलिस के साथ हाथियों के विचरण पर निगरानी रखते हुए ग्रामीण जनों को सावधानी बरतने एवं सतर्क रहने की अपील की है वही हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए हाथी विचरण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति शासन के निर्देशानुसार बंद कराई गई है।
सूचना संकलन शशिधर अग्रवाल वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर