सांसद के दबाव में वेयर हाउस दार सागर से हुई धान की चोरी का नही हो पा रहा खुलासा? बगलें झांक रहे जिम्मेदार
वाहन चालक ने स्वीकार की धान की चोरी वेयर हाउस में पिकअप वाहन से जमा धान ने प्रमाणित की चोरी
इन्ट्रो-
धान खरीदी केन्द्र प्यारी में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधानसभा अनूपपुर के विधानसभा बिसाहूलाल सिंह से जुड़े मामले का अभी पटाक्षेप भी नहीं हो पाया था कि रविवार की सुबह वेयर हाऊस दार सागर से एक ट्रक धान की चोरी का मामला उजागर हुआ। आनन-फानन में नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य विभाग की टीम पहुंची जिसमें धान खरीदी कर रहे प्रभारी संतोष जोशी के द्वारा शनिवार की रात धान चोरी कराए जाने की बात चालक के द्वारा स्वीकार की गई जिसका प्रमाण रामप्रकाश द्विवेदी के पिकअप वाहन से वेयर हाउस में धान रविवार को जमा कराने पर मिला लेकिन खुलासा चोरी का इसलिए सोमवार की शाम तक नहीं हो पाया क्योकि पूरे मामले में सांसद का दबाव होना बताया जा रहा है।
अनूपपुर। जिले के दार सागर वेयर हाउस स्थित धान खरीदी केन्द्र में 13 जनवरी शनिवार की रात्रि लगभग 9.30 बजे एक ट्रक धान बिना एंट्री के खरीदी प्रभारी संतोष जोशी के द्वारा लाई जाती है और रात में काटा न होने के कारण ट्रक को केन्द्र से बाहर ले जाकर विभिन्न स्थानो मे धान खाली करा दी जाती है और फिर खाली ट्रक को वापस लाकर पुनः वहा खडा करा दिया जाता है। जानकार सूत्रों की माने तो उस दौरान वेयर हाउस गोदाम में पदस्थ कर्मचारी की स्विफ्ट चेंज होने के बाद यह पूरा कारनामा किया गया। रविवार की सुबह पहुंचे कर्मचारी ने जब ट्रक की इन्ट्री एवं उसका काटा न होना पाया तब जाकर धान की चोरी का मामला सामने आया और यह खबर कुछ ही देर में मीडिया तक पहुंची जिसके बाद नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य विभाग की टीम सक्रिय हुई जिसमें साफ हो गया कि एक ट्रक धान की चोरी हुई है। खरीदी केन्द्र प्रभारी संतोष जोशी पर तत्काल कार्यवाही इसलिए नही की गई की उनकी पत्नी श्रीमती सुषमा जोशी जनपद पंचायत कोतमा में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति एवं सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की प्रतिनिधि है और खबर होने के बाद से सूत्रों की मानें तो अधिकारियों के मोबाइल पर फोन की घंटियां घन-घनानी शुरू हो गई और अधिकारियो के कार्यवाही की कलम महज पंचनामा व बयान तक सिमट कर रह गई।
ट्रक चालक ने उगला सच
नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य विभाग की टीम व मीडिया के पहुचने के बाद ट्रक चालक से पूछताछ की गई तो वह पहले तो कुछ बोलने को तैयार नही था और वहां से भाग गया जिसके बाद वाहन मालिक से सम्पर्क कर अधिकारियों ने उसके विरूद्ध जब कार्यवाही की बात की तो चालक ने  सारा सच उगला और अधिकारियों सहित मीडिया को सच्चाई बताई। ट्रक चालक ने साफ शब्दों में कहा कि संतोष जोशी के द्वारा शनिवार की रात ट्रक को वेयर हाउस के अंदर ले जाया गया उसके कुछ देर बाद बगैर इन्ट्री कराए बाहर निकालते हुए विभिन्न स्थानों में खाली कराने के बाद पुनः वेयर हाऊस में ला कर खडा करा दिया गया सुबह ड्यूटी पर आए कर्मचारी ने जब उसके ट्रक क्रमांक सीजी 29 ए 4278 के इन्ट्री व काटा होने सम्बंधित दस्तावेज रात्रि में पदस्थ कर्मचारी से मांगे न मिलने पर यह पूरा मामला उजागर हुआ।
खंगाले जाए सीसीटीवी फुटेज
सोमवार को इस पूरे मामले के संबंध में मीडिया ने मौके में पहुच कर नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य विभाग की टीम से जानकारी चाही तो जिम्मेदार एक-दूसरे की बगलें झांकने लगे लेकिन कोई सच बताने को तैयार नहीं इसके अलावा जिले के आला अधिकारियों ने  भी इस मामले में कुछ बोलने के बजाए चुप्पी साधना जरूरी समझा लेकिन यदि वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जाएंगे तो सारा सच सामने होगा बहरहाल समाचार लिखे जाने तक जांच कर्ता टीम के द्वारा थाने में धान की चोरी होने की कोई षिकायत नही दी गई जिससे अभी तक मामले में एफआईआर नही हो सकी थी। जिले में वेयर हाउस से धान की चोरी का यह पहला मामला नही नही इसके पहले भी अन्य खरीदी केन्द्रों से धान की चोरी हुई है लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा दोषियों के विरुद्ध एफआईआर नहीं कराने से आज भी वह बेखौफ होकर इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहा है। इस मामले में क्या कुछ कार्यवाही होगी या नहीं यह कहना जल्दबाजी होगा लेकिन चोर को बचाने साहूकारो ने सह और मात की चाल चलते हुए अपने इरादे साफ किए है।