प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना नागरिकों को अपना नवीन व्यवसाय स्थापित करने तथा व्यवसाय का विस्तार करने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने में भी मददगार साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर धार तहसील के ग्राम दिग्ठान निवासी  विजय गोस्वामी ने भी अपने व्यवसाय को बढ़ाया है। श्री गोस्वामी मैरिज गार्डन का व्यवसाय करते है। श्री गोस्वामी बताते है कि मैने मैरिज गार्डन के लोन के लिए उद्योग विभाग पीथमपुर से सम्पर्क किया। जिसमें मुझे विभाग द्वारा सम्पूर्ण जानकारी दी गई। मैने उद्योग विभाग के माध्यम से 18.75 लाख रूपए का लोन लिया। जिसमें मुझे 3 प्रतिशत की सब्सिडी मिली। मेरे द्वारा उक्त लोन की राशि से मैरिज गार्डन स्थापित किया। जिससे मेरी आर्थिक स्थिति में पहले से बेहतर विस्तार हुआ। साथ ही आज मैं 4-5 लोगों की रोजगार भी दे रहा है। श्री गोस्वामी ने कहते है कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना चलाने के लिए मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बहूत-बहुत आभारी हूॅं।