ग्राम पंचायत कतिरा मे धूमधाम से निकाली गयी तिरंगा यात्रा,, रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग

ग्राम पंचायत कतिरा मे धूमधाम से निकाली गयी तिरंगा यात्रा
रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग
प्राथमिक विद्यालय कूदरा टोला व सी.एम. राईज विधालय जयसिंहनगर के छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान
शहडोल पुरे देश मे एक उत्सव के रूप मे मनाये जा रहे राष्ट्रीय त्यौहार हर-घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत पुरे देश के कोने कोने मे तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही हैं इसी क्रम मे आज शहडोल जिले के विकासखण्ड जयसिंहनगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कतिरा मे आज बड़े ही उत्साह व धूमधाम के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसमे जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व प्राथमिक स्कूल कुदरा टोला के छात्र छात्राएं व सी.एम.राईज स्कूल से हज़ारो की संख्या मे शामिल हुए यह तिरंगा यात्रा कुदरा टोला विधालय परिसर से शुरू होकर के तहसील रोड से होते हुए मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टैंड पहुंचे इस कार्यक्रम के दौरान विधालय के छात्र-छात्राओं व जनप्रतिनिधियों के द्वारा गर्मजोशी के साथ देशभक्ति के नारे लगाये गए जिससे पुरे क़स्बे मे एक अलग ही उत्साह दिखा आज के इस तिरंगा यात्रा कार्यक्रम मे पुलिस प्रशासन की भी सहभागिता रही
*इनकी रही उपस्थित*
आज के इस तिरंगा यात्रा कार्यक्रम मे मुख्य रूप जयसिंहनगर विधानसभा की विधायक मनीषा सिंह,एस.डी.एम प्रगति वर्मा,तहसीलदार सुषमा धुर्वे, थाना प्रभारी एस.पी.चतुर्वेदी, जनपद पंचायत अध्यक्ष मालती सिंह,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक मरावी, बी.ई.ओ. राजेंद्र तिवारी, सीएम राईज स्कूल प्राचार्य राजीव तिवारी, ग्राम पंचायत कतिरा के सरपंच कलावती रोहणी कोल,उपसरपंच ज्योति रावेन्द्र शर्मा, सचिव संतोष नामदेव,ग्राम रोजगार सहायक सुमन द्विवेदी समस्त जनप्रतिनिधि व सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।