नई ट्रेन की सौगात राम लला के दर्शन के लिए सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन
विशाखापट्टनम से गोरखपुर वाया अयोध्या चलेगी
  
अनूपपुर। 22 जनवरी को बहुप्रतिक्षित श्रीराम मंदिर के गर्भ गृह में श्रीराम लला विराज मान होगें और उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी बिलासपुर से होकर कर के अनूपपुर कटनी होते हुए इस रेल मार्ग में मात्र एक ही ही ट्रेन दुर्ग फैजाबाद होते हुए अयोध्या जाती थी जो सप्ताह में एक ही दिन उपलब्ध थी रामलला के दर्षन के लिए इस क्षेत्र के श्रद्धालूओं की यह बड़ी मांग थी कि एक नई ट्रेन अयोध्या के लिए चलाई जाए जिससे अनूपपुर कटनी और अम्बिकापुर से अनूपपुर के बीच के यात्रियों को अयोध्या जाने की सुविधा हो सके। भारतीय रेलवे ने आमजन की मांग और सुविधाओं को देखते हुए विशाखापट्टनम से गोरखपुर के लिए सप्ताह में दो दिन नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन में कुल 21 कोच होगें। नई ट्रेन का नम्बर भी अलॉट कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 02803 एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से रविवार और बुधवार को चलकर यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचेगी। वही ट्रेन संख्या 02804 बुधवार और शनिवार को गोरखपुर से चलकर विशाखापटनम शुक्रवार और सोमवार को पहुंचेगी।
यह मिलेगी सुविधा

 


इस ट्रेन के चलने से शहडोल संसदीय क्षेत्र और अम्बिकापुर औश्र अनूपपुर रेल खण्ड के यात्रियों को न सिर्फ अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी बल्कि उन्हें उड़ीसा और उत्तरप्रदेष, छत्तीसगढ़ पहुचनें के लिए एक अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी यह ट्रेन उडीसा राज्य के विषाखापटनम से होकर भुवनेष्वर, सम्बलपुर, रायगढ़ चापा होते हुए बिलासपुर आएगी। वहां से अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी होते हुए मानिकपुर, प्रयागराज होते हुए अयोध्या रूककर गोरखपुर पहुंचेगी। अयोध्या जाने वाली ट्रेन अनूपपुर सोमवार और गुरूवार को शाम 5 बजकर 38 मिनट पर अनूपपुर पहुंचकर 5 बजकर 40 मिनट में रवाना होगी। वही विशाखापटनम जाने वाली ट्रेन मंगलवार और रविवार को 11 बजे सुबह अनूपपुर पहुंचकर 11 बजकर 2 मिनट में रवाना होगी। 
कब से चलेगी इसका इंतजार
उत्तर रेलवे द्वारा प्रस्तावित उक्त नई ट्रेन की मंजुरी फिलहाल मिल गई है पर यह ट्रेन कब से पटरी पर दौड़ेगी इस इस तिथि को घोषित नहीं की गई है। हालांकि भारतीय रेलवे पूरे देश से अयोध्या से जोड़ने के लिए सभी ट्रेनों का जाल बिछा रही है ट्रेन की मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है। संसदीय क्षेत्र के यात्रियों को इस ट्रेन को संचालित होने का इंतजार है।