रेलवे मजदूर कांग्रेस के प्रयास से वैकल्पिक रोड़ बनाया गया

रेलवे मजदूर कांग्रेस के प्रयास से वैकल्पिक रोड़ बनाया गया
अनूपपुर- अनूपपुर के नए फ्लाईओवर निर्माण के कारण रेलवे फाटक के पास स्थित 44 नंबर ब्लॉक में रह रहे रेल कर्मचारी के आवासों के सामने आने जाने का पूरा रास्ता बंद हो गया था , रेलवे क्वार्टर में रहने वाले टी टी स्टाफ रामबली , इंजीनियर स्टाफ रमेश कुमार कोल , संतोष कुमार, राजकुमार के परिवार जनों को आने-जाने के कारण जान का खतरा बना हुआ था जिसकी शिकायत रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे मजदूर कांग्रेस से कर समस्या का निवारण करने का अनुरोध किया था रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव एवं अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर , कार्यकारी अध्यक्ष विवेक राय , जंतुदास गुप्ता कोषाध्यक्ष संतोष पनगरे एवं सदाशिव पाण्डेय समस्या की जानकारी लेने दौरा निरीक्षण किया गया , इस गंभीर समस्या को देखते हुए बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार, संयुक्त महामंत्री महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव , शाखा सचिव अनूपपुर रामदास राठौर द्वारा सहायक मंडल अभियंता शहडोल पंकज कुमार से चर्चा की गई एवं रेलवे कर्मचारियों के जान के खतरों को देखते हुए वैकल्पिक रोड तत्काल बनाने की मांग की गई, एडीईएन शहडोल पंकज कुमार के द्वारा सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनूपपुर अरविंद कुमार को निर्देशित कर रेलवे मजदूर कांग्रेस के साथ संयुक्त सर्वे कराया गया , सर्वे उपरांत साहयक मंडल अभियंता शहडोल के निर्देश पर प्लॉक नंबर 6 के बगल से सीसी रोड तक वैकल्पिक रोड बनाया गया , वैकल्पिक सुरक्षित रोड बन जाने से रेल कर्मचारियों के परिवार जनों ने रेलवे मजदूर कांग्रेस के प्रति आभार व्यक्त किया