रेलवे प्रशासन  कराये छठ तालाब की और सड़क की मरम्मत
अमलाई। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता अरविंद साहनी एडवोकेट ने मांग किया है कि रेलवे स्टेशन अमली के दायरे में आने वाला वर्षों पुराना अमलाई से धनपुरी की तरफ जाने वाला छोटा सा तालाब का विकसित तालाब और घाट के रूप में रेलवे प्रशासन विकास कराये उक्त तालाब पर जहां पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश बिहार के लोग छठ घाट में उत्सव मनाते हुए यहां पर स्नान पूजा करते हैं किंतु आज कई वर्षों से इस तालाब का रेलवे प्रशासन द्वारा विकास नहीं कराया जा रहा है यहां पर अमलाई के साथ अमराडांडी और आसपास की पूर्वांचल संस्कृत के छठ पूजा को मानने वाले लोग लगातार कई वर्षों से इस गंदे तालाब में ही पूजा मजबूरन करते हैं यही नहीं इस तस्वीर में दिख रहा रेलवे अमलाई से धनपुरी के तरफ जाने वाला सड़क मार्ग भी इंतेंज से बंद है तालाब और सड़क एक दूसरे में समाहित हो चुके हैं किंतु इसमें पानी निकासी का कोई व्यवस्था रेलवे प्रशासन नहीं कर रहा  साहनी ने बताया कि पूर्व में भी अमली की जनता की मांग पर धनपुरी नगर पालिका के विभिन्न पार्षद और अध्यक्ष लोगों ने इस पर तालाब का चारों तरफ से घाट बनाने का भी प्रयास किया किंतु रेलवे प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगा दिया जाता है ना ही रेलवे द्वारा कि तालाब को बनाया जा रहा है और ना ही बनाने की अनुमति दी जा रही  है उक्त तालाब की सीमा धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र में भी आती है और अब वर्तमान में अमलाई नगर परिषद के क्षेत्र में भी आती है ऐसे में अगर इस तालाब को रेलवे प्रशासन अनुमति दे दे तो नगर पालिका के माध्यम से इसे विकसित तालाब और साफ सफाई कर घाट के रूप में बनाया जा सकता है जहां पूर्वांचल के लोग छठ पूजा इत्यादि कर सकते हैं यही नहीं अमली के कुछ घर के शौचालय और गंदे पानी का निकासी भी इस तालाब में किया जा रहा है जो की एक चिंता का विषय है अरविंद साहनी ने रेलवे प्रशासन सहित जिला प्रशासन नगर पालिका धनपुरी क्षेत्र से मांग किया है कि अमली कि इस तालाब को विकसित कर छठ पूजा तालाब के रूप में निर्माण किया जाए और रेलवे प्रशासन या तो इस कार्य को स्वयं करें या तो इस पर अनुमति दे।