जर्जर सड़क के मरम्मत को लेकर नपा अध्यक्ष सहित पार्षदों ने किया धरना प्रदर्शन

जर्जर सड़क के मरम्मत को लेकर नपा अध्यक्ष सहित पार्षदों ने किया धरना प्रदर्शन
बिजुरी। गुरुवार को बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दलदल तिराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष बिजुरी सहबिन पनिका सहित पार्षदों के द्वारा वार्ड क्रमांक 7 तथा 8 की ओर जाने वाली कपिलधारा तथा दलदल सड़क मार्ग का निर्माण कराया जाने को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए कालरी अधिकारियों के लापरवाही तथा लेट लतीफी की वजह से सड़क निर्माण में हो रहे विलंब एवं मरम्मत कार्य को लेकर की जा रही लापरवाही पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द मरम्मत कार्य प्रारंभ करने की मांग की गई साथ ही टेंडर होने के बावजूद सड़क निर्माण का कार्य कॉलरी प्रबंधन के द्वारा निर्माण प्रारंभ करने में की जा रही लेट लतीफी पर भी विरोध जताया गया। नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, पार्षद विमला पटेल, कलावती राम सिंह, गुंजन साहू, सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में दोपहर 12ः00 बजे धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया। जहां कोयला परिवहन बंद करते हुए कॉलरी प्रबंधन के लेट लतीफी तथा लापरवाही पर विरोध जताया गया। जिसके कारण लगभग 3 घंटे तक इस मार्ग पर आम आवा गमन तो चालू रहा लेकिन कोयला वाहनों का परिवहन पूरी तरह से बंद रहा। नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षदों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन से कोयला परिवहन ठप होने के पश्चात कुरजा उप क्षेत्रीय प्रबंधक जे एम साहू के द्वारा मौके पर पहुंचकर आंदोलन कर रहे लोगों को बताया गया कि 2 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का टेंडर हो चुका है बारिश का मौसम बीतने के तुरंत बाद ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा इसके साथ ही सड़क पर जो गड्ढे निर्मित हैं उनकी भरपाई कल से प्रारंभ हो जाएगी।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया जहां प्रभारी थाना प्रभारी उदित नारायण मिश्र सहित अन्य स्टाफ मौके पर उपस्थित रहा एवं नायब तहसीलदार बिजुरी भी मौके पर उपस्थित रहे जिनकी मध्यस्थता में नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षद एवं कॉलरी प्रबंधन के बीच सहमति बन पाई।