नगर पालिका बिजुरी कर्मचारी पर राशन कार्ड के बदले शोषण का आरोप
बिजुरी।
 ग्राम कोरजा वार्ड नं0 13 नगर पालिका बिजुरी थाना बिजुरी तह० कोतमा जिला अनूपपुर म०प्र० के निवासी हूँ प्रार्थिया विधवा आनात महिला हुँ उर्म लगभग 29 वर्ष है प्रार्थिया अपने दो नाबालिक पुत्र व पुत्री के साथ घर में अकेली रहती है प्रार्थिया के परिवार में अन्य कोई सदस्य पति देवर सास ससूर आदि नहीं है सभी की मृत्यु हो चूकि है दिनांक 15.12.2023 को दिन में लगभग 00ः02 बजे नगर पालिका परिषद विजुरी का कर्मचारी ईश्वर लाल साहू बाहर से दरवाजा खट खटाया दरवाजा खोलने पर एक अन्य व्यक्ति के साथ ईश्वर लाल साहू घर के अन्दर घुस गया और अन्य व्यक्ति को मेरे बिस्तर में बैठा दिया तथा कहने लगा की ये पटवारी साहब है तुम इनसे अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए बात कर लो तथा ईश्वर लाल साहू कहने लगा की राशन कार्ड बनाने के लिए पटवारी साहब को देने के लिए 5000 हजार रू० लगेगा तब मैं बोली की मेरे पास इतना रू० नहीं है तब यह गोला की चार हजार है मै बोली की नहीं है तब ईश्वर लाल साहू बोला की पटवारी साहब ये गरीब लोग है इनका काम तीन हजार रु० में कर दो तर मैं बोली कि मेरे पास एक हजार रूपये नहीं है तब ईश्वर लाल साहू बोला की तुम्हारे पास पैसा नहीं है तो पटवारी साहब के साथ व मेरे साथ सो कर हम दोनो को खुश कर दो तभी तुम्हारा राशन कार्ड बनेगा तब प्रार्थिया नराज हो गई तथा दोनो को डाट कर घर से भगा दी उक्त घटना के समय प्रार्थिया का पुत्र एंव पुत्री स्कुल गयें थे ईश्वर लाल साहू अन्य व्यक्ति को फर्जी पटवारी बनाकर प्रार्थिया के साथ राशन कार्ड बनाने के नाम पर शरीरिक संबंध बनाना चाहता है तथा प्रार्थिया के इज्जत का खतरा है कभी भी प्राथिया के साथ खिलवाड कर सकता है।