अव्यवस्थाओं के साए में सज रहा बिजुरी बाजार.........

अव्यवस्थाओं के साए में सज रहा बिजुरी बाजार.........
बिजुरी। नगर पालिका बिजुरी के अंतर्गत राम मंदिर बिजुरी से लेकर स्टेशन तक रोज कई दुकानें सजती हैं जिसमें मुख्य रूप से सब्जी एवं फल फूलों की दुकानें हैं जो कहीं भी किसी भी जगह लगा दी जाती है जिससे आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ईश्वर नगर पालिका बिजली के द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ना ही पुलिस प्रशासन इस पर कोई संज्ञान ले रही है जबकि मंदिर से लेकर स्टेशन तक बाइक एवं पैदल चलना दुर्भर हो रहा है मंदिर से स्टेशन तक सड़क कहीं भी दिखाई नहीं देता है जो जहां पाया वहीं अपना सामान लेकर बैठ गया जिससे कई तरह के दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है जबकि अब यह नगर कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल जी का निजी नगर है अब इस पर सुधार होना अति आवश्यक है जब उनके ही नगर व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से नहीं रहेंगे तो अन्य जगह की व्यवस्थाओं मे कैसे सुधार हो पाएगा जबकि मंदिर से स्टेशन तक यह सड़क काफी व्यस्ततम सड़क माना जाता है जिस स्टेशन में यात्री ट्रेनों से उतरकर इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं बिजुरीका यह मुख्य सड़क है आसपास के गांव का यह मुख्य बाजार होने के चलते बाजार का सुचारू रूप से चलना और भी महत्वपूर्ण है नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन को इस पर संज्ञान लेकर अवस्थित ढंग से लग रहे दुकानों को व्यवस्थित करवा कर बिजली नगर को और भी सुंदर बनाया जा सकता है।