अयोध्या बस्ती में आज तक नहीं पहुंच पाई बिजली

12 वर्ष पूर्व लगाए गए थे खंबे आज तक खंभे में नहीं पहुंच पाई बिजली

अनूपपुर । नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 अयोध्या बस्ती में रेलवे द्वारा अंडर ब्रिज के नीचे से विद्युतीकरण के लिए अनापत्ति नहीं दिए जाने के कारण आज भी स्थानीय नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई है। वर्ष 2012 में यहां ट्रांसफार्मर तथा विद्युत लाइन लगाई गई थी जो चालू भी नहीं हो पाया है । आज भी यहां लगे विद्युत पोल शोपीस बनकर लगे हुए हैं। जिसके कारण वार्ड वासी समीप ही स्थित कपिलधारा कॉलोनी से कटिया फंसाकर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं । विद्युत लाइन चालू न होने के पीछे कपिलधारा से राजनगर की ओर जाने वाली रेल मार्ग के स्थित होने के कारण 12 वर्षों से नगर पालिका के द्वारा रेलवे अधिकारियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाने की मांग की जा रही थी ।

ढाई सौ आदिवासी वर्ग के लोग वर्षों से परेशान

अयोध्या बस्ती में संरक्षित जनजाति कोडकू के लगभग ढाई सौ लोग वर्षों से निवासरत है। जिन्हें बिजली सुविधा का लाभ नहीं मिल पाने से वह अंधेरे में गुजर बसर करने को बीते कई वर्षो से मजबूर है। नगर पालिका क्षेत्र में होने के बावजूद आज भी यहां के वार्ड वासी अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं। कई बार यहां के वार्ड वासियों के द्वारा इस पर कार्यवाही की मांग की गई लेकिन आज तक यहां बिजली की व्यवस्था नहीं बन पाई।

विद्युत व्यवस्था से हो रही परेशानी

वार्ड वासी संजय कुमार ने बताया कि  विद्युत लाइन ना होने से बच्चे सहित बुजुर्ग भी अंधेरे में गुजर बसर कर रहे हैं । शाम होते ही बस्ती में वीरानी छा जाती है तथा देखकर यह विश्वास नहीं होता कि यह नगर पालिका क्षेत्र का वार्ड है। लगभग 10वर्ष पूर्व सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी वह भी खराब हो चुकी है ।

रेलवे ने दिया अनापत्ति तो अब विद्युत विभाग कर रहा लेट लतीफी

बीते वर्ष रेलवे बिलासपुर के द्वारा रेलवे लाइन के नीचे स्थित अंडर ब्रिज से विद्युत सप्लाई ले जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जा चुका है इसके पश्चात अब विद्युत विभाग के अधिकारी इसमें लेट लतीफी कर रहे हैं। वार्ड के पूर्व पार्षद आशा पिंटू रजक ने बताया कि आईएपी योजना के तहत वर्ष 2012 में यहां विद्युतीकरण की राशि विद्युत विभाग को प्रदान की गई थी। कुछ कार्य किया गया लेकिन रेलवे विभाग से अनापत्ति नहीं मिल पाने के कारण विद्युत विभाग ने इस कार्य को बंद कर दिया गया था अब रेलवे ने एनओसी दे दी है तो विद्युत विभाग के अधिकारी इसमें लेट लतीफी कर रहे हैं।