जैतहरी में हुआ अंडर 17 बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन

जैतहरी में हुआ अंडर 17 बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन
जैतहरी - नगर पालिका क्षेत्र में रॉकफोर्ड क्लब जैतहरी द्वारा अंडर 17 बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अथिति माननीय दिलीप जायसवाल (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ) कार्यक्रम के अध्यक्ष रामलाल रौतेल( अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण) , अनिल गुप्ता एवं देवेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि द्वारा विजयी टीम और उप विजेता टीम को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। माननीय दिलीप जायसवाल जी का रॉकफोर्ड क्लब द्वारा बैंड बाजे और पटाखों के साथ जैतहरी नगर में भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अथिति दिलीप जायसवाल जी ने उद्बोधन द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवम आयोजन समिति को सफल प्रतियोगिता कराने के लिए धन्यवाद दिया और उन्होंने जैतहरी नगर में नया बैडमिंटन ग्राउंड बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया। अंडर 17 प्रतियोगिता में नगर के युवाओं ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विजयी टीम में रौनक आहूजा एवं आशुतोष शुक्ला द्वारा बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया गया एवं उपविजेता सौभाग्य गुप्ता और हर्ष अग्रवाल द्वारा भी अच्छे बैडमिंटन खेल का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल गुप्ता, प्रेमचंद यादव ,गजेंद्र सिंह ,मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर ,युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि राठौर ,जितेंद्र सिंह, अरुण सिंह ,प्रेम नाथ पटेल,अमर सिंह राठौड़,सुभाष पटेल (पार्षद) उपस्थित रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ दीपक सिंह द्वारा बहुत अच्छा आयोजन नगर में युवा एवं नए खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कराया गया । क्लब के सभी सदस्य हर प्रसाद तिवारी अमित तिवारी अमरीश गुप्ता मनोज ताम्रकार विनीश जोसेफ ईश्वरदीन सोनी विनोद आहूजा बीनू ताम्रकार हिमांशु सिंह अंशुल जैन विशाल अग्रवाल मोनू मोटवानी ध्रुव नामदेव का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा एवं कार्यक्रम का सफल संचालन अमरीश गुप्ता जी द्वारा किया गया।