काठना नदी के तेज बहाव में बहा युवक ढूढते रहे परिजन रात भर हुई चौकी दारी

काठना नदी के तेज बहाव में बहा युवक ढूढते रहे परिजन रात भर हुई चौकी दारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बैरिहा में कठना नदी में कल नंदू बैगा पिता रतन बैगा निवासी ग्राम बैरिहा पोस्ट रामपुर थाना अमलाई जिला शहडोल मध्यप्रदेश का निवासी है प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 4 बजे सायं नदी क्रश करते समय तेज बहाव होने के कारण पानी में बह गया जिसकी जानकारी लगते ही ग्राम बैरिहा निवासी कृषक एवम सामाजिक कार्यकर्ता अतिथि अध्यापक ज्योतिषाचार्य पंडित अखिलेश त्रिपाठी ने जानकारी तुरंत अमलाई थाना TI अमलाई जयप्रकाश नारायण शर्मा जी तो फोन के माध्यम से दी जिसके तुरंत आधे घण्टे के अंदर पुलिस मौके पर पहुंची स्वयं TI अमलाई जयप्रकाश नारायण शर्मा पहुंच गए
*रात भर करते रहे खोज नही मिला युवक* रात भर पानी के किनारे ढूढते रहे नदी में पानी ज्यादा होने के कारण नही मिला सव पूरी रात पुलिस लगती रही गस्त नही मिला युवक गोताखोर की आएगी टीम एनडीआरएफ की भी आएगी टीम