नपा  अनूपपुर ने अतिक्रमण हटाने 24 घंटे का दिया अल्टीमेट

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला

अनूपपुर / कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ के आदेश अनुसार नगरपालिका अनूपपुर द्वारा   इन दिनों अतिक्रमण  की कार्यवाही नगर में की जा रही है, जहां आज 03 मार्च को सब्जी मंडी रोड पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई, वही  नगरपालिका अनूपपुर द्वारा  उत्कर्ष विद्यालय से लेकर इंदिरा तिराहा तक के अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का समय अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया है |