नपा अनूपपुर ने 2 दिन का समय देकर 5 घंटे मे ही चलवा दी जेसीबी @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

नपा अनूपपुर ने 2 दिन का समय देकर 5 घंटे मे ही चलवा दी जेसीबी
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ के निर्देश के बाद जिला मुख्यालय अनूपपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुभारंभ राजस्व, नगर पालिका एवं पुलिस के सहयोग से प्रारंभ किया गया। लेकिन यह कार्यवाही अन्याय पूर्ण रही अनूपपुर नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने के लिए 2 मार्च को नोटिस जारी कर लिखा की दो दिवस के अंदर अतिक्रमण हटाये, और उस नोटिस की 3 तारीख की सुबह 11बजे तमिली, अतिक्रमणकारियों को कराई, और उसके चंद घंटों बाद दोपहर लगभग 2:00 बजे नगरपालिका अनूपपुर अपने दलबल सहित अतिक्रमण हटाने पहुंच गई, और लोगों को दिए गए समय के पूर्व ही जेसीबी चला कर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, किस बारे में जब अनूपपुर एसडीएम दीपशिखा भगत सिंह से पूछा गया तो गोल मोल जवाब देने लगी, सुनिए उनके जवाब को |