सस्ती लोक प्रियता हासिल करने नपा कोतमा के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने पकड़ा झाडू वायरल होती तस्वीरें स्वच्छता का नही दे रही संदेष

सस्ती लोक प्रियता हासिल करने नपा कोतमा के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने पकड़ा झाडू
वायरल होती तस्वीरें स्वच्छता का नही दे रही संदेष
कोतमा। नगर पालिका कोतमा केे अध्यक्ष अजय सराफ अंगा और उपाध्यक्ष वैषाली बद्री ताम्रकार की हांथो में झाडू थामे सोषल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें गांधी चैक पर वह झाडू लगाते हुये स्वच्छता का संदेष देना चाह रहे है। वायरल होती तस्वीरो को देखने के बाद असहज लोग कह रहे है पहले झाडू पकडना तो सीख लें अध्यक्ष-उपाध्यक्ष फिर नगर की जनता को स्वच्छता में हांथ बढाने का सहयोग करने की अपील करें। वहीं वायरल होती तस्वीरों को लेकर कोतमा नगर के ही लोग कमेंटस कर रहे है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिये अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का यह ढोंग है। वास्तव में यदि वह नगर को साफ सुथरा व संुदर बनाना चाहते है तो जहां गंदगियो का अंबार लगा है यदि वहां पहुंचकर साफ सफाई दस्ताने पहनकर करते तो शायद नगर की जनता उनसे दो कदम आगे आकर हांथो में झाडू थामकर साफ-सफाई में जुट जाती। लोगो को मजबूरी में कहना पड रहा है नौटंकी मत करो।
नकल में भी अकल की होती जरूरत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अध्यक्ष उपाध्यक्ष की तस्वीर पर हो रहे कमेंट तीखे होने के साथ-साथ इस बात की भी नसीहत दे रहे हैं कि कांग्रेसियों झाड़ू पकड़ने की नकल करने से पहले थोड़ा सा झाड़ू पकड़ने में अक्ल भी दिखाए होते तो ऐसी स्थिति न होती यहां पर बता दिया जाए कि सोशल मीडिया के कुछ अकाउंट पर तो अध्यक्ष उपाध्यक्ष के बगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी वायरल की जा रही है जिससे यह सीख दी जा रही है कि देखो भारत के प्रधानमंत्री ने कैसा झाड़ू पकड़ा था यहां पर विशेष उल्लेखनीय है कि कोतमा नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का झाड़ू पकड़ने का जो अंदाज था वह अपने आप में बता रहा था कि झाड़ू पकड़ने के पहले अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने पकड़ पकड़ कर तस्वीर सजाने के लिए गांधी चैक को चुना जो अपने आप में कोतमा का सबसे साफ सफाई वाला चैक माना जाता है।
भाजपाई ले रहे मजा कांग्रेसियों के पास जवाब नहीं
कोतमा नगर पालिका के अध्यक्ष अजय सराफ और उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार द्वारा गांधी चैक मैं झाड़ू पकड़कर स्वच्छता का संदेश देना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए भारी पड़ रहा है जहां एक और भाजपाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में कमेंट करके मजा ले रहे हैं। वही कांग्रेसियों के पास भी कमेंट का कोई जवाब नहीं सोच रहा है यही नहीं भाजपा के लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा की नकल करके नेता बनना इतना आसान नहीं है पहले दिखावा कम करिए फिर जनता के बीच लोकप्रियता अपने आप मिलती रहेगी।
अब तक नही किया कोई उल्लेखनीय कार्य
नगरपालिका परिषद का गठन हुये कई माह बीत चुके है लेकिन अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के द्वारा कोतमा नगर के लिये कोई उल्लेखनीय कार्य नही किये गये। यहां तक कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच से कोतमा विधायक सुनील सराफ द्वारा सामुदायिक भवन कार्यक्रमों के लिये निःषुल्क देने की बात की गई थी उस पर तो अब तक अमल नही किया गया। हां इतना जरूर है कि बे वजह किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण हांथ ठेला व सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेंचने वालो को परेषान जरूर किया गया है। इसलिये लोग कहते हैं व्यवस्था न दे सको तो अव्यवस्था कम से कम फैलाओ।