Rk expose की खबर का असर,नप गये अरविंद राय,पकड़े गांजा को बेचने के मामले में एसपी ऑफिस अटैच - विजय उरमलिया की कलम से

Rk expose की खबर का असर,नप गये अरविंद राय,पकड़े गांजा को बेचने के मामले में एसपी ऑफिस अटैच
अनूपपुर - कहते है जैसी करनी वैसी भरनी भालूमाड़ा थाने में पदस्थ अरविंद राय के ऊपर आरोप था कि गांजा इनके द्वारा पकड़ा गया था और उस गांजे को इनके द्वारा जप्ती न बनाते हुए कार्यवाही तो दूर की बात उस गांजे को अन्यत्र बेचने की बात सामने आई थी जिसकी खबर आज ही rkexpose ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी जिस पर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान गंभीरता से लेते हुए अरविंद राय को एसपी आफिस अटैच कर दिया है सूत्रों से जो खबर मिल रही है उसमें उनकी भालूमाड़ा थाने से रवानगी भी हो गई है अरविंद राय जैसे पुलिस कर्मी का पुलिस अधीक्षक कार्यालय या फिर लाइन में ही रहना आम जनता और कानून के लिए अच्छा है और पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान भी समझते है कि जब कोई पुलिस वाला ही गांजा बेचने लगे तो मामला कितना गंभीर हो जाता है और आखिर कार अरविंद राय की भालूमाड़ा थाने से विदाई हो चुकी है अब आगे देखना लाजमी होगा कि आखिर इस पूरे मामले में अरविंद राय पर जांच के बाद क्या कार्यवाही होती है