वनपाल के निधन पर डीएफओ पहुंचे मृतक के घर शोक संवेदना के साथ सौपा क्लेम के आदेश
अनूपपुर / वनमण्डलधिकारी अनूपपुर सुशील कुमार प्रजापति वनमण्डल अनूपपुर के बनपाल प्रेमलाल बनवासी जो अपने निज ग्राम बसंतपुर, पुष्पराजगढ़ मे निवास के दौरान अपने बांड़ी मे स्थित कुंए मे गिरने से मौत हों गई थी के घर अपने वन आमले  के साथ पहुंच कर शोक संबेदना प्रकट कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की  इस दौरान अनुग्रह की राशि पचास हजार, तथा जीआईएस की राशि दो लाख पचास हजार के स्वीकृत आदेश की प्रति प्रेमलाल की पत्नी और पुत्र को प्रदान किये ये राशि खाते मे अंतरित की गई डीफओ द्वारा उनकी शेष क्लेमो का निराकरण शीघ्र किये जाने का आश्वासन दिया गया साथ ही पात्रतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने की कार्यवाही किये जाने की सांत्वना दीं गई l श्री प्रजापति द्वारा अपनी तरफ से पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता परिवार भी प्रदान किया गया l साथ मे बन परिक्षेत्रधिकारी कोतमा जेडी धार्वे,बन परिक्षेत्र सहा,बेनीबारी सत्यदेव सिंह,बीटगार्ड तुलरा,राजेन्द्रग्राम, कुलेश्वर सिंह जनपद सदस्य बेनीबारी,अजाक्स संघ के जिला संरक्षक डीएस राव, तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे l