नर्मदा जयंती आयोजन के संदर्भ में कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न 

अनूपपुर - पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा जयंती के आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर  सी पी पटेल सहित आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने पूर्व वर्षों में नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को आयोजन के संबंध में पूर्व वर्षों के आय-व्यय की जानकारी आगामी मंगलवार को प्रस्तुत किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में आयोजन के विभिन्न बिन्दुओं पर अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई।