अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के सफल क्रियान्वयन व श्रद्धालुओं के सहायतार्थ  कलेक्टर ने स्थापित किया कंट्रोल रूम 

अनूपपुर / कलेक्टर  हर्षल पंचोली ने अमरकंटक नर्मदा महोत्सव- 2025 के तीन दिवसीय आयोजन तीन-चार एवं 5 फरवरी के सफल क्रियान्वयन के लिए संयुक्त कलेक्ट्रेट अनूपपुर में कंट्रोल रूम की स्थापना की है किसी भी श्रद्धालुओ को आवश्यक व आपातकालीन सहायता या जानकारी की आवश्यकता हो, तो वह संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर में बनाए गए कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 07659 - 181 या कंट्रोल रूम में पदस्थ किए गए संगीता सोनी सुपरवाइजर मोबाइल नंबर- 8103345950  प्रभात कुमार पनिका मोबाइल नंबर- 971 3929938  आशीष कुमार अग्निहोत्री मोबाइल नंबर- 96308 12009  मनोज कुमार रौतेल मोबाइल नंबर- 9131271968  भोले लाल कोल मोबाइल नंबर- 91713 65430  अभिनीत कुमार व्यौहार मोबाइल नंबर- 735 406 2199 पर संपर्क  कर हेल्पलाइन नंबरों पर सहायता प्राप्त कर सकते है।