नर्मदा स्नान घाट पास पानी में मरा पड़ा जानवर,जानकारी देने पर भी हटाया नहीं गया - नर्मदा पाठक,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

नर्मदा स्नान घाट पास पानी में मरा पड़ा जानवर,जानकारी देने पर भी हटाया नहीं गया - नर्मदा पाठक,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में एक दिवस पूर्व काफी भीड़ भाड़ थी , कारण की वैशाख पूर्णिमा का पावन पर्व था । इस वैशाख पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालू , पर्यटक , तीर्थयात्री पहुंचे थे । नर्मदा नदी में लगभग लोग स्नान कर पूजन अर्चन करते है और जल ग्रहण भी करते और अपने अपने घरों हेतु जल लेकर भी जाते है । रामघाट क्षेत्र नर्मदा नदी के उत्तर दक्षिण तट पर बने घाटों के पूर्व दिशा ओर और तीर्थ कोटि घाट के नीचे जहां गायत्री , सावित्री नदी नर्मदा में आकर मिलती है उसी स्थान पर एक जानवर पानी के अंदर मृत पड़ा हुआ है । वह पानी में पड़े पड़े सड़ रहा है जिसकी बदबू दूर दूर तक फैल रही है साथ ही नर्मदा जल भी दूषित हो रहा है । जिसकी जानकारी एक दिवस पूर्व नगर परिषद के स्वक्षता कर्मचारी को अमरकंटक निवासी नर्मदा प्रसाद पाठक ने मौखिक जानकारी दिए थे । ऐसा उन्होंने बताया । जो अभी तक पानी पर ही पड़ा है । आज मंगलवार दोपहर में मीडिया को इसकी जानकारी दी गई तब तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके को सूचित किया गया । तो उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी से उसे तत्काल निकलवाती हु । अध्यक्ष ने सूचना पाते ही नगर परिषद के स्वक्षता प्रभारी को तत्काल खबर किया कि नर्मदा नदी पर कोई जानवर पानी में पड़ा है उसे जल्द से जल्द निकलवाओ । उनके इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही हुई ।