*नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं को यातना देने के आरोप में प्रधानाचार्य को हटाया* *रिपोटर अजय यादव बांदा*

*नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं को यातना देने के आरोप में प्रधानाचार्य को हटाया*
*रिपोटर अजय यादव बांदा*
बांदा, जिले के नरैनी सीएचसी परिसर में संचालित नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षु छात्राओं को यातनाएं देने की आरोपी प्रधानाचार्य को विधायक के हस्ताक्षेप पर तत्काल प्रभाव से मुख्य चिकित्साधिकारी बांदा ने हटा दिया। प्रशिक्षु छात्राओं ने क्षेत्रीय विधायक के समक्ष अपनी समस्याओं को रख कर कार्यवाही की मांग की थी, विधायक ओममणी वर्मा नें सीएमओ को कार्यवाही के निर्देश दियनए केंद्र प्रभारी को तत्काल प्रभाव से केंद्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बांदा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी परिसर में संचालित नर्सिंग ट्रेनिग सेंटर की छात्राओं ने शुक्रवार को केंद्र की प्रभारी/प्रधानाचार्य द्वारा भोजन, पानी, स्वच्छता सहित तमाम अन्य जरूरी सुविधाएं दुरुस्त न होने की शिकायत क्षेत्रीय विधायक ओममणी वर्मा से दूरभाष पर की थी जिसके बाद विधायक ने स्वयं सेंटर पहुच कर छात्राओं की समस्याओं को सुना व देखा था साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी बांदा को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए थे। सीएमओ बांदा ने तत्काल एक्शन लेते हुए केंद्र प्रभारी शिवनंदनी को हटाकर उनकी जगह अग्रिम आदेश तक पीएचएन ट्विटर (संविदा) जितेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से ट्रेनिग सेंटर की जिम्मेदारी सौंपी।