विकास पर्व के तहत ग्राम पंचायत रेउला में 16.34 करोड़ रुपये के नल-जल योजना का किया गया भूमि पूजन एवं शिलान्यास

विकास पर्व के तहत ग्राम पंचायत रेउला में 16.34 करोड़ रुपये के नल-जल योजना का किया गया भूमि पूजन एवं शिलान्यास
अनूपपुर। विकास पर्व के तहत जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत रेउला में विधानसभा क्षेत्र कोतमा के पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल तथा जनपद पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती धनमती सिंह जनपद पंचायत अनूपपुर के उपाध्यक्ष तेजभान सिंह, ने नल-जल योजनांतर्गत 16.34 करोड़ रुपये के कार्यो का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। 16.39 करोड़ लागत से विकासखण्ड अनुपपुर के 28 राजस्व ग्रामों में 6146 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया जाएगा। इस दौरान जनपद पंचायत अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऊषा किरण गुप्ता, पीएचई एसडीओ दीपक साहू, जनपद सदस्य लाल बहादुर साहू, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती दुर्गा पटेल, श्रीमती मालती गुप्ता, केशर महारा, सहायक यंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, उपयंत्री रिंकू सोनी, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।