नल-जल योजना के कार्य की सघन मॉनीटरिंग सुनिश्चित हो-कलेक्टर

 

हर घर जल पूर्ति के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा 

 

अनूपपुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल योजना के सभी कार्यों की सघन मॉनीटरिंग सुनिश्चित हो, जिससे समय पर नल-जल योजनाओं के कार्य पूर्ण हो सकें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री  एच.एस. धुर्वे, सहायक यंत्री पुष्पराजगढ़, कोतमा, अनूपपुर एवं जैतहरी उपस्थित थे।    

बैठक में नल-जल योजना के परियोजनावार कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कहा कि संविदाकारों के अनुबंध अनुसार परियोजनाओं के कार्य पूर्ति के लिए आवष्यक है कि साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि दिसम्बर तक सभी परियोजनाओं के कार्य पूर्ण कर लक्ष्यगत नल से जल नागरिकों को प्राप्त हों। इसके लिए सम्पूर्ण अमले को मेहनत करने की जरूरत है। 

बैठक में कार्यपालन यंत्री ने हर घर नल से जल की एक वर्ष के ऊपर के परियोजनाओं, हस्तांतरित परियोजनाओं, अपूर्ण परियोजनाओं तथा ट्रायल रन वाली परियोजनाओं की जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने बिन्दुवार विस्तृत जानकारी आगामी बैठक में उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने पुनरीक्षित डीपीआर को आगामी 4 अगस्त तक वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाने के भी निर्देश दिए।